MP NEWS24- नेहरू युवा केन्द्र द्वारा शनिवार को ग्राम बेरछा में जल जागरण कार्यक्रम के तहत एक कार्यशाला का आयोजन ग्राम पंचायत के परिसर में किया गया।जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी अभिलाषा म्हस्के ने बताया कि इस अभियान के तहत लोगों को पानी की हर एक बूंद का संचय करना, कैच द रेन अभियान को बढ़ावा देना, पानी को एक अनमोल संपदा समझना, पानी को अनावश्यक व्यर्थ न करना आदि के तरीके सिखाए गए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे ब्लॉक समन्वयक लोकेन्द्र तंवर ने बताया कि कार्यक्रम में पीएचई विभाग द्वारा प्रयोग करके जल की जाँच करना बताया,वर्षा जल को एकत्रित कर उसका रिचार्ज के रूप में उपयोग करने के लिए सोख्ता गड्डा, बोरी बंधान बनाने का भी प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक़म में अतिथि के रूप में ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश जाट, सरपंच बद्रीलाल बामनिया, पूर्व सरपंच गजेंद्रसिंह, पूर्व सोसायटी अध्यक्ष रामनारायण,मंडल उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, महामंत्री नागेश्वर,मुकेश जैन रहे। कार्यक़म की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन ने की व आभार सरपंच बद्रीलाल बामनिया ने माना। इस अवसर पर केंद्र के शुभम परमार, भरतलाल, ग्राम सचिव समरथ धाकड़ आदि मौजूद रहे।
Post a Comment