नागदा जं.--मातृशक्ति सम्मान के लिये आयोजन समिति बैठक होगी

MP NEWS24-राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का पंचम समारोह मातृशक्ति सम्मान आगामी 5 एवं 6 मार्च को पुणे महाराष्ट्र में राष्ट्र की प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले स्मृति सम्मान होगा। समारोह की व्यवस्था हेतु आयोजन समिति की बैठक 30 जनवरी को पूज्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर आभासी संगोष्ठी में व्यवस्था प्रभारीयों का मनोनयन एवं श्रेष्ठ मातृशक्ति का सम्मान का चयन तथा 5 विशिष्ट नारी अभिनंदन हेतु चयन समिति निर्णय करेगी। चयन समिति संयोजक डॉ. अनसुया अग्रवाल, सदस्य श्रीमती सुवर्णा जाधव, डॉ. शिवा लोहारिया होगी। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने दी।

आभासी संगोष्ठी के मुख्य अतिथि हरेराम वाजपेयी, विशष्टि अतिथि डॉ. शहाबुद्दीन शेख, अध्यक्षता श्रीमती सुवर्णा जाधव, मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा होंगे। आयोजक डॉ. रजिया शेख, डॉ. दीपिका सुतोदिया, डॉ. सुनीता मंडल, लता जोशी, डॉ. ममता झा, डॉ. चेतना उपाध्याय, डॉ. सुरेखा मंत्री, प्रतिभा मगर, भुवनेश्वरी जायसवाल, पूर्णिमा कौशिक, डॉ. सरिता सिद्धी, गरिमा गर्ग, सविता इंगले, सुनीता गर्ग, डॉ. अनुराधा सिंह, डॉ. भरत शेणकर, रोहिणी डावरे, डॉ. बालासाहेब तोरस्कर, डॉ. मुक्ता कौशिक संचालन करेगी।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget