MP NEWS24-नागदा मण्डी थाने में पदस्थ प्रभारी अधिकारी श्यामचन्द्र शर्मा को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री जगदीश देवडा द्वारा उत्कृष्ट कार्यो हेतु सम्मानित किए जाने पर प्रेस क्लब नागदा के सचिव दीपक चौहान द्वारा उनका मोतीयों की माला पहना कर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया।जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर थाना प्रभारी श्री शर्मा ने कहा कि शहर में गंभीर अपराध जो भी घटित हुए थे उनका शत-प्रतिशत निकाल किया गया, साथ ही चोरी, अंधे कत्लों का खुलासा वरिष्ठ अधिकारीगण पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में किया गया। श्री शर्मा ने बताया कि इस वर्ष थाना नागदा में 758 अपराध पंजीबद्व हुए थे जिसमें से शत-प्रतिशत अपराधों का निकाल करते हुए सभी में चालान पेश किया गया तथा चोरी, लुट की वारदातों के आरोपीयों को पकड कर माल की बारामदगी भी की गई है। उन्होंने कहा कि हमारी पुरी टीम द्वारा संगठित होकर कार्य करते हुए सभी अपराधों को हल करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने थाने में पदस्थ सभी अधिकारियों, जवानों को इसके लिए बधाई भी दी।
Post a Comment