MP NEWS24- दिव्यांगजनों के समावेशी विकास पर स्नेह द्वारा संचालित मानव संसाधन कार्यक्रमों की सराहना करते हुए संस्थापक पंकज मारू को दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेतु राष्ट्रीय स्तर पर किये जा रहे कार्यों एवं कोरोना की दूसरी लहर में दिए गए उत्कृष्ट योगदान पर उज्जैन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, जिला कलेक्टर आशीषसिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा सम्मानित किये जाने पर प्रेस क्लब नागदा एवं किराना व्यापारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा श्री मारू का पुष्पमाला पहनाकर एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर स्वागत। इस अवसर पर प्रेस क्लब नागदा अध्यक्ष राजेश रधुवंशी ने कहा कि श्री मारू दुखीयों की सेवार्थ हमेशा तत्पर रहते हैं। उनके द्वारा दिव्यांगजनों के हितार्थ किए जा रहे कार्य सराहनिय हैं साथ ही कोविड-19 के दौरान भी उत्कृष्ट कार्य कर शहर को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर किराना व्यापारी संघ के मुख्य संरक्षक मनोज राठी, प्रेस क्लब के सचिव दीपक चौहान, पूर्व अध्यक्ष सलीम खान भी मौजुद थे।
Post a Comment