MP NEWS24-अपने पिता कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम डॉ. थावरचन्द गेहलोत के विचारों एवं जीवनशैली से प्रेरित होकर आलोट के पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत ने अपनी पुत्री प्रभा एवं पुनीतजी सिसौदिया व पुत्र विशाल एवं हर्षिता गेहलोत के शुभ विवाह उपलक्ष्य में आर्थिक रूप से असक्षम परिवारों एवं निःशक्तजनों की मदद के लिए 2 लाख रूपये की राशि रेड क्रास सोसायटी को प्रदान की है। राशि का चेक गुरूवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, सांसद अनिल फिरोजिया की उपस्थिति में एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को सौंपा गया। पार्टी के दोनों ही वरिष्ठजन विवाह समारोह की शुभकामनाऐं देने हेतु श्री गेहलोत के निवास पर पहुॅंचे थे। पूर्व विधायक श्री गेहलोत द्वारा धार रेडक्रास सोसायटी को भी 2 लाख रूपये की राशि प्रदान की गई है।
Post a Comment