नागदा जं.--शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज से पकडाया वाहन चोर

MP NEWS24-थाना नागदा क्षेत्र के चंबल मार्ग पर स्थित फरियादी सुंदर चावला के मकान के सामने रखी उनकी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 13/एफएम/1451 को अज्ञात चोरों द्वारा 25 जनवरी 2022 की रात्रि में चोरी कर ली हुई। इसकी सूचना पर से थाना नागदा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नागदा पुलिस व फरियादी के अथक प्रयास से नागदा शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगाला गया। दो व्यक्ति मोटरसाइकिल ले जाते हुए अलग-अलग सीसीटीवी कैमरे में देखे गए। घटना करने के उपरांत चंबल मार्ग के कलाली वाली पतली गली से होकर दशहरा मैदान, रंगोली गार्डन के बगल बाईपास होते हुए बेरछा रोड तरफ जाते दिखे।
मुखबिर सूचना तंत्र मजबूत किए जाने के उपरांत सीसीटीवी फुटेज मिलान करने पर अज्ञात आरोपी की जानकारी लगने पर एक संदेही आरोपी विजय उर्फ रॉनी पिता राम चंद्र उड़िया 19 साल निवासी सी ब्लॉक टापरी रामलीला मैदान बिरलाग्राम को गिरतार कर हिकमतवाली से पूछताछ करने पर एक नाबालिग अपचारी के साथ घटना करना स्वीकार की,
आरोपी विजय उर्फ रानी के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल जप्त की गई। नाबालिक की तलाश जारी है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget