MP NEWS24- शहर के एक मात्र राज्यस्तरीय अधिमान्य वरिष्ठ पत्रकार कैलाश सनोलिया का जन्मदिवस प्रेस क्लब नागदा के पदाधिकारियों द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर श्री सनोलिया का पुष्पमालाओं से स्वागत कर उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी गई। गौरतलब है कि श्री सनोलिया अपनी लेखनी के माध्यम से शहर की ज्वलंत समस्याओं को निरंतर उठाते रहे हैं। उनके जन्मदिवस पर बधाई देने वालों में प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश रघुवंशी, पूर्व अध्यक्ष प्रशांत मेहता, सलीम खान, वरिष्ठ पत्रकार अभय चौपडा, दीपक चौहान, जितेन्द्र चौहान के अलावा कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध सवामी, कैलाश तंवर एवं अन्य गणमान्य नागरिकगण द्वारा उन्हें जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके उज्जवल एवं स्वस्थ्य भविष्य की कामना की।कांग्रेस पदाधिकारी ओमप्रकाश मौर्य को भी उनके इष्टमित्रों द्वारा जन्मदिवस पर पुष्पमालाऐं पहना कर बधाई एवं शुभकामनाऐं दी।
Post a Comment