MP NEWS24-दिव्यांगजन पुनर्वास के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित एवं लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह एवं लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के संयुक्त तत्वाधान में स्नेह की सह-संस्थापक स्वर्गीय लायन डॉ. नैना क्रिश्चियन की 39 वीं जन्म जयंती पर स्नेह में निःशुल्क परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया द्यस्नेह संस्थापक लायन पंकज मारू ने बताया कि पीड़ित मानवता के लिए लायन डॉ. नैना क्रिश्चियन के सेवा कार्यों निरंतर रखते हुए उनकी 39 वीं जन्म जयंती के अवसर पर दो दिवसीय निःशुल्क परीक्षण शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह पूर्वक लायन डिस्ट्रिक्ट 3233जी2 झोन चेयरपर्सन विनयराज शर्मा डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन अजय गरवाल, कृष्णकान्त गुप्ता अध्यक्ष लायन क्लब नागदा ग्रेटर, वरिष्ठ सदस्य निरंजन खण्डेलवाल, सतीश बजाज, राजेश इंद्र के आतिथ्य में माँ शारदा एवं स्व. लायन डॉ. नैना क्रिश्चियन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्व्लन कर किया। इस अवसर पर स्नेह के वोकेशनल ग्रुप के डिम्पल हनोतिया, सोनु मारु, श्रुति निषाद, पायल निम्बोला एवं छात्र कृष्णा राठौर ने प्रार्थना गीत की प्रस्तुती दी द्य अतिथियों का स्वागत परियोजना अधिकारी विप्लव चौहान, सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. विजेंद्र सिंह डोडिया, ऑक्युपेशनल थेरेपिस्ट डॉ. सपना राठौर, विशेष शिक्षक रमेश सिलावट, गुडिया शर्मा ने किया स्वागत उद्बोधन एवं कार्यक्रम का संचालन उपनिदेशक महेशचन्द्र राठौड़ ने किया।
दो दिवसीय शिविर में आज भी हो निःशुल्क परीक्षण इन समस्याओं होगी जाँच
शिविर में फिजियोथेरेपी एवं ऑक्युपेशनल थेरेपी विशेषज्ञ द्वारा लकवा, घुटनों में दर्द, कमर दर्द, स्पाइनल कार्ड इन्ज्युरी, स्लिप डिस्क, मांस पेशियों का दर्द, नसों का दर्द, अकडन, चलने फिरने में परेशानी, लिखने पढ़ने व बोलने सम्बंधित समस्याओं, आपरेशन के बाद आर्थाे मेनेजमेंट, फ्रेक्चर के बाद मसल्स एवं ज्वाइंट मूवमेंट, कोरोना के बाद की समस्याओं, मस्क्युलर डिस्ट्रोफी, सीपी, दिव्यांगता आदि की जाँच की जाएगी। परिक्षण शिविर में आज भी सुबह 10 बजे से 3 बजे तक हितग्राही निःशुल्क पंजीयन कर शिविर का लाभ ले सकते है इस हेतु हितग्राही को अपनी सभी मेडिकल रिपोर्ट साथ में लाना होगी।
निःशुल्क परीक्षण शिविर कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
थेरपी परीक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह के अवसर पर सुरेन्द्रसिंह चौहान, निर्मल जैन, मनोहरलाल शर्मा, राकेश डाबी, प्रमोद कोठारी, डॉ. प्रदीप शर्मा, स्नेह के सुनील गौतम, मनीष जोनवाल, चन्दनसिंह, गौरव नागर, लोकेश चौहान, प्रिया राठौर, दीपिका भावसार, पूजा खेरवाल, दिनेश दस्लानिया, हेमंत तलाज, शाहनवाज, प्रमोदधर दुबे, हिरोन डे, आशा नामदेव उपस्थित थे। आभार स्नेह की रंजीता तंवर ने माना।
Post a Comment