नागदा जं--खरीफ एवं रबी की वर्ष 2020 की बीमा राशि किसानों के बैंक खातों में पहुॅंची, बैंकों में लगी भीड

MP NEWS24-मध्यप्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2020 की खरीफ एवं रबी फसल की बीमा क्लेम की राशि किसानों के खातों में भेजे जाने के बाद बुधवार को जिला सहकारी बैंक परिसर में किसानों की लम्बी कतारें देखने को मिली। कृषकों को जैसे ही फसल बीमा राशि बैंक में जमा होने के मैसेज प्राप्त हो रहे हैं वह बैंक पहुॅंच कर राशि प्राप्त करना चाह रहे हैं, जिसके चलते लम्बी कतारें भी बैंकों में लग रही है।

क्या है मामला
बुधवार को महिदपुर मार्ग स्थित जिला सहकारी बैंक परिसर में किसानों की लम्बी-लम्बी कतारें देखने को मिली। क्षेत्र के कृषक शासन द्वारा वर्ष 2020 की खरीफ एवं रबी की फसल की बीमा क्लेम की राशि जो सीधे बैंक खातों में भेजी गई है को प्राप्त करने हेतु बैंक पहुॅंच रहे है। ऐसे में बैंक परिसर में किसानों की भारी भीड देखने को मिल रही है। किसान इतनी अधिक तादात में बैंक में पहुंच रहे हैं कि उनकी लम्बी-लम्बी लाईन बैंक के बाहर तक देखी जा सकती है।
इनका कहना है
मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 खरीफ एवं रबी की बीमा क्लेम की राशि बैंक खातों में सीधे जमा की गई है। अब तक 13-14 करोड रूपये की राशि किसानों के खातों में जमा हो चुकी है। जिन कृषकों को मैसेज प्र्राप्त हो रहे हैं वह राशि बैंक से निकालने हेतु कृषक शाखा कार्यालय पहुॅंच रहे हैं।
बीके शर्मा, प्रबंधक जिला सहकारी बैंक, नागदा

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget