MP NEWS24-शहर में शारीरिक जांच के लिए पहली बार प्रदेश की प्रथम आधुनिक आधुनिक तकनीकी के आधार पर पल्स हेल्थ केयर मशीन का शुभारंभ जवाहर मार्ग मोहन श्री ट्रेड सेंटर में समाजसेवी राजेंद्र कांठेड़ ने फीता काटकर किया। इससे पूर्व आर्य समाज के वेदाचार्य मुकेश आचार्य उज्जैन ने वेद मंत्रों द्वारा यज्ञोपवित पूजन हवन करवाया, जिसमें संचालक लाजवंती महेश पांचाल, शांतिदेवी पंचाल, गायत्री, पायल परिहार ने आहुति दी। शुभारंभ अवसर पर वरिष्ठ कवि वेदाचार्य लक्ष्मीनारायण सत्यार्थी, पांचाल समाज के अध्यक्ष दिनेश पांचाल, पूर्व अध्यक्ष दिनेश मंडोरा, दिलीप पांचाल, गेम्स टीचर एचएस बर्मी, विनोद पांचाल, जमुना पंचाल, धर्मचंद, नंदकिशोर पांचाल आदि मौजुद थे।संचालक महेश पांचाल ने बताया कि पल्स एक्टिव पर नागरिकों की 16 प्रकार की जांच एक ही जगह मात्र 5 मिनट में की जा सकेगी तथा रिर्पोट भी प्राप्त होगी। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता सीएल वर्मा द्वारा किया गया। आभार सेंटर के संरक्षक भंवरलाल पांचाल ने माना।
Post a Comment