MP NEWS24-प्रदेश में सिविल हॉस्पिटल द्वारा संचालित डायलीसीस केन्द्रों के माध्यम से की जाने वाली डायलीसीस में सबसे अधिक डायलीसीसी किए जाने पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। बुधवार को भाजपा नेताओं द्वारा मशीन ऑप्रेटर का स्वागत किया।गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में सिविल हॉस्पिटल द्वारा संचालित डायलिसिस केन्द्रों के माध्यम स्पर्धा में नागदा को प्रथम स्थान मिला है। इसी को लेकर हॉस्पिटल के डायलेसिस मसीन ऑपरेटर श्रीराम बोड़ाना का स्वागत सत्कार कर नागरिक अभिनंदन किया। बागरी समाज के श्री बोडाना (जावरा, गांव लालाखेड़ा) के हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में डायलिसिस में मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आज नागदा सिविल हॉस्पिटल में बागरी समाज के युवाओं के साथ पुष्पमाला पहनाकर एवं शाल भेंट कर स्वागत सम्मान किया। स्वागत सम्मान के अवसर पर पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक मालवीय भाजपा मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल, महामंत्री ओपी गेहलोत, साहिल शर्मा, हरीश अग्रवाल, बंटू बोडाना, मुकेश भीलवाड़ा (टकरावदा), मनोहर बोडाना, देवीलाल बोडाना (अजीमाबाद पारदी) सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं समाज के युवा उपस्थित थे।
Post a Comment