नागदा जं.--केन्द्रीय मंत्री गडकरी से उज्जैन-नागदा-जावरा मार्ग को फोरलेन करने व औद्योगिक रिंग रोड पर रेल्वे ओव्हर ब्रिज बनाने की घोषणा की मांग विधायक गुर्जर ने की

MP NEWS24-केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उज्जैन-नागदा-जावरा मार्ग को फोरलेन बनाने व औद्योगिक रिंग रोड रेल्वे फाटक क्रं. 2 पर रेल्वे ओव्हर ब्रिज बनाने की मांग करते हुए घोषणा करने का अनुरोध विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने पत्र के माध्यम से किया है।

फोरलेन बनने से सुलभ आवागमन एवं आर्थिक गतिविधियों को मिलेगा बढावा
श्री गुर्जर ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि दिल्ली-मुम्बई को जोडने के लिए वर्तमान में सुपर कोरिडोर का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो उज्जैन-नागदा-जावरा स्टेट हाईवे के (भुतेडा जावरा) में मिलता है, वर्तमान में यह स्टेट हाईवे टु लेन है जिसपर अत्याधिक ट्रैफिक रहता है यह रोड गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश के इन्दौर, भोपाल, ग्वालियर शहरों को जोडता है इनके मध्य सिर्फ यह 90 किमी मार्ग ही टु लेन है बाकी का मार्ग फोर लेन है अत्याधिक यातायात के कारण एक्सीडेंट होते रहते है। दिल्ली - मुम्बई सुपर कोरिडोर से कनेक्ट होने पर उक्त रोड पर ट्रैफिक दुगना हो जाएगा जिससे यातायात में बाधा आएगी तथा एक्सीडेन्ट की संभावना बनी रहेगी। ऐसे में उज्जैन-नागदा-जावरा मार्ग को फोरलेन निर्माण की घोषणा किए जाने की अत्यंत आवश्यकता है।
रिंग रोड पर ब्रिज बनाने की मांग भी की
इसी प्रकार केन्द्रीय सडक निधि से ग्रेसिम उद्योग, केमिकल उद्योग, लैंक्सेस उद्योग, गुलब्रॉण्डसन, मण्डेलिया केमिकल आदि औद्योगिक क्षैत्र बिरलाग्राम से उज्जैन-जावरा मार्ग को जोडने वाली औद्योगिक रिंग रोड पर रेल्वे फाटक नं. 2 पर रेल्वे ओव्हर ब्रिज बनाने की स्वीकृति की घोषणा करने की मांग की है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget