नागदा जं.--स्वर्गीय लायन डॉ. नैना किश्चियन की जन्म जयंती पर दो दिवसीय निःशुल्क थेरपी परीक्षण शिविर आज लायंस क्लब नागदा ग्रेटर एवं स्नेह के संयुक्त तत्वावधान में विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा परिक्षण

MP NEWS24-दिव्यांगजन पुनर्वास के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित एवं लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह एवं लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के संयुक्त तत्वाधान में स्नेह की को-फाउंडर स्वर्गीय लायन डॉ. नैना क्रिश्चियन की 39वीं जन्म जयंती पर दो दिवसीय निःशुल्क परिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

स्नेह संस्थापक लायन पंकज मारू ने बताया कि लायन डॉ. नैना क्रिश्चियन विगत एक दशक से दिव्यांगजनों के पुनर्वास हेतु संस्था स्नेह की को-फाउंडर के रूप में सेवा कार्य कर लाखों दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने का सराहनीय कार्य किया। वर्ष 2019 में 3 दिसंबर विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर संस्था स्नेह को देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से महामहिम उप राष्ट्रपति के करकमलों से सम्मानित किये जाने में लायन डॉ. नैना क्रिश्चियन द्वारा किये गए कार्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पीड़ित मानवता के लिए लायन डॉ. नैना क्रिश्चियन के सेवा कार्यों निरंतर जारी रखने हेतु उनकी 39 उत्कृष्ट कार्यों की स्मृति में लायंस क्लब नागदा ग्रेटर एवं स्नेह द्वारा उनकी 39वीं जन्म जयंती पर दो दिवसीय निःशुल्क परिक्षण शिविर का आयोजन 24-25 फरवरी गुरूवार एवं शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से संस्था स्नेह के श्रीराम कॉलोनी स्थित सूरज स्नेह भवन नागदा में किया जा रहा है।
इन समस्याओं की विशेषज्ञ करेंगे जाँच
शिविर में स्नेह के सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. विजेंद्र सिंह डोडिया, ऑक्युपेशनल थेरेपिस्ट डॉ. सपना राठौर द्वारा लकवा, घुटनों में दर्द, कमर दर्द, स्पाइनल कार्ड इन्ज्युरी, स्लिप डिस्क, मांस पेशियों का दर्द, नसों का दर्द, अकडन, चलने फिरने में परेशानी, लिखने पढ़ने व बोलने सम्बंधित समस्याओं, आपरेशन के बाद आर्थाे मेनेजमेंट, फ्रेक्चर के बाद मसल्स एवं ज्वाइंट मूवमेंट, कोरोना के बाद की समस्याओं, मस्क्युलर डिस्ट्रोफी, सीपी, दिव्यांगता आदि की जाँच की जाएगी।
शिविर में शामिल होने के लिए ऐसे करें पंजीयन
गुरूवार एवं शुक्रवार को स्नेह में होने वाले दो दिवसीय निःशुल्क परिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए हितग्राही को स्नेह के मोबाईल नम्बर 9981582726 पर कॉल कर पंजीयन करना होगा साथ ही हितग्राही को अपनी सभी मेडिकल रिपोर्ट साथ में लाना होगी।
इन्होने की शिविर को सफल बनाने की अपील
शिविर को सफल बनाने की अपील स्नेह के विनयराज शर्मा, गोविन्द मोहता, पंकज पावेचा, रवि कांठेड, सुरेन्द्र सिंह चौहान, विजय पोरवाल, स्नेह उपनिदेशक महेशचंद्र राठौड़, विप्लव चौहान, कृष्णाकांत गुप्ता, सतीश बजाज, झमक राठी, राजेश मोहता, अजय गरवाल, मनोहरलाल शर्मा, राकेश डाबी, बाबुलाल प्रजापत, मनीष जोनवाल, सुनील गौतम, रंजीता तंवर, मनीष जोनवाल, चन्दन सिंह, गौरव नागर, लोकेश चौहान, प्रिया राठौर, दीपिका भावसार, गुडिया शर्मा, पूजा खेरवाल, दिनेश दस्लानिया, मनीष बामनिया, हेमंत तलाज, शाहनवाज, प्रमोदधर दुबे, हिरोन डे, आशा नामदेव ने की।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget