नागदा जं--इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (आईसीएआई) अवार्ड समारोह में ग्रेसिम बना दो गोल्ड शील्ड्स का विजेता आईसीएआई सस्टेनबिलिटी रिपोर्टिंग अवॉर्ड 2020-21- इंटीग्रेटेड रिपोर्टिंग एवं आईसीएआई अवॉर्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन फाइनेंशियल रिपोर्टिंग-2020-21 में अपने नाम किया स्वर्ण

MP NEWS24-ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ग्रेसिम) ने हाल ही में दो स्वर्ण पुरस्कार अपने नाम किये। इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (आईसीएआई) के दिल्ली में आयोजित इस भव्य पुरस्कार समारोह में आईसीएआई की रिसर्च कमेटी तथा सस्टेनबिलिटी रिपोर्टिंग स्टैंडर्ड्स बोर्ड (एसआरएसबी) के अंतर्गत यह दोनों पुरस्कार ग्रेसिम को प्राप्त हुए। ग्रेसिम ने  इंटीग्रेटेड रिपोर्टिंग (मेन्युफेक्चरिंग सेक्टर) के लिए आईसीएआई सस्टेनबिलिटी रिपोर्टिंग अवॉर्ड 2020-21 में प्रतिष्ठित स्वर्ण पुरस्कार एवं आईसीएआई अवॉर्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन फाइनेंशियल रिपोर्टिंग- मेन्युफेक्चरिंग एन्ड ट्रेडिंग सेक्टर (3,000 करोड़ रूपये के बराबर या इससे अधिक के टर्नओवर के सन्दर्भ में) में भी स्वर्ण पुरस्कार प्राप्त किया।

उद्योग के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संजय व्यास ने बताया कि उद्योग को यह पुरस्कार डॉ. जितेंद्र सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, विज्ञान एवं तकनीक, राज्य मंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग द्वारा ग्रेसिम को प्रदान किये गए है।
कम्पनी के इस प्रभावशाली प्रस्तुतिकरण के बारे में बताते हुए, आशीष अदुकिया, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा कि हम आईसीएआई के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने हमें यह सम्मान दिया। यह ग्रेसिम के लिए एक गौरव का क्षण है। यह एक सुखद संजोग भी है कि इन पुरस्कारों के साथ हम अपने निगमीकरण के 75 वर्षों का उत्सव मना रहे हैं और इंटीग्रेटेड रिपोर्टिंग श्रेणी में व्यक्तिगत स्तर पर एक पुरस्कार जीतने वाली पहली कम्पनी बन गए हैं। हमारा प्रयास है कि हम अपने हितग्राहियों के लिए अपनी रिपोर्टिंग में सर्वांगीण और विस्तृत सोच को आगे बढ़ा सकें जो कि आज की दुनिया में प्रासंगिक है।
आईसीएआई सस्टेनबिलिटी रिपोर्टिंग अवार्ड्स 2020-21 का उद्देश्य इंटीग्रेटेड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में व्यावसायिक उत्कृष्टता को सम्मान, पहचान देना और उनका उत्साहवर्धन करना है। साथ ही सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए 2030 के अजेंडे में एक परिवर्तनकारी योगदान के साथ आगे बढ़ रहे व्यवसायों के अभियानों को स्वीकृति देना भी इस अवॉर्ड के उद्देश्यों में शामिल है।
श्री व्यास ने बताया कि इस पुरस्कार की चयन प्रक्रिया एक 3-टियर प्रक्रिया से होकर गुजरती है जिसमें मानक पैमानों पर तकनीकी समीक्षकों द्वारा समीक्षा, शील्ड पैनल द्वारा चुनी गई सस्टेनबिलिटी रिपोर्ट्स की समीक्षा, बाहरी ज्यूरी द्वारा चयन, जिसमें नियामक मंडल, व्यवसायी, समाजसेवक, प्रोफेशनल्स और शिक्षाविद आदि जैसे विश्वभर के प्रतिनिधि शामिल हैं।
इस पुरस्कार समारोह के अंतर्गत 1958 में स्थापित आईसीएआई अवॉर्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन फाइनेंशियल रिपोर्टिंग की विरासत के साथ आगे बढ़ रहे सर्वाेत्तम प्रयासों व कार्यों पर प्रकाश डाला गया। आईसीएआई ने वित्तीय जानकारी को तैयार कर उन्हें प्रस्तुत करने की दिशा में किये जा रहे कंपनियों/संस्थाओं के अभियानों और प्रयासों को एक पहचान देने और पुरस्कृत करने के लिए एक प्रकिया एवं मंच को स्थापित किया है।
परवीन जैन, सीनियर प्रेसिडेंट, ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने इस अवसर पर कहा कि ग्रेसिम की ईएसजी यात्रा पिछले कुछ वर्षों में बहुत परिवर्तनकारी रही है और हमने रिपोर्टिंग के स्तर पर कई बड़ी उपलब्धियों को हासिल किया है। हम अपने सभी हितग्राहियों के लाभ के लिए सर्वश्रेष्ठ ईएसजी डिस्क्लोजर हेतु प्रतिबद्ध हैं।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget