नागदा जं.--विद्यार्थीयों को महाविद्यालय लाने-ले जाने वाली बस की हालत खस्ता, पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष ने किया भाजपा नेताओं एवं अधिकारियों पर कटाक्ष

MP NEWS24-पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर ने सीएमओ व पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत को धन्यवाद दिया कि उन्होंने तत्काल मुख्यमंत्री से चर्चा कर कॉलेज की बस को हाईटेक बनाया। कॉलेज की बस के दरवाजे सेन्सर युक्त हो गए है वहीं बैठक व्यवस्था की सीट इतनी आराम दायक हो गई है कि दो दिन तक भी विद्यार्थी उसमें सफर करे तो उनकी कमर में जरा सा भी दर्द नहीं होगा। वहीं बस पुरानी नगर पालिका पानी की टंकी से फ्लाई ओव्हर के सहारे चल कर बच्चो को कॉलेज छोड कर वहीं खडी हो जाती है।

विद्यार्थीयों को हो रही परेशानी, बस की हालत खस्ता
श्री गुर्जर ने बताया कि लैंक्सेस द्वारा कॉलेज के विद्यार्थियों को कॉलेज लाने व छोडने के लिए बस को डोनेट किया गया था डोनेट की गई बस का संचालन नगर पालिका द्वारा किया जाता है। कोरोना के बाद जब कॉलेज नियमित चालु हुए तो एक माह तक बस खराब पडी रही बच्चों के आंदोलन व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के प्रयास से बस को ठीक कराकर उसे चालु करवाया गया। एक माह तक चलने के बाद लगभग विगत 20 दिनों से बस खराब पडी है, जिसके कारण विद्यार्थियों को रोज पैदल कॉलेज जाना पड रहा है। अधिकारियों से चर्चा करने पर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है। बस के रखरखाव की जिम्मेदारी नगर पालिका की थी, लेकिन आज बस पुरी तरह से जर्जर हो चुकी है उसकी तरफ किसी भी अध्किारियों का ध्यान नहीं है।
लैंक्सेस उद्योग ने की है बस दान
लैंक्सेस द्वारा विद्यार्थियों को छोडने के लिए बस को डोनेट किया गया था लेकिन पूर्व में देखा गया है कि उस बस का उपयोग भाजपा नेताओं के कार्यक्रमों में, मेले में व शादियों में उपयोग किया गया है। मैं सीएमओ साहब से पुछना चाहता हुं कि अगर बस की जगह आपकी गाडी होती तो क्या यह इतने दिनों तक पडी रहती और इस तरह से इसकी हालत होती। दुर्भाग्य की बात है कि करोडों की नगर पालिका फिजुल काम में पैसे को पानी की तरह बहाती है वहीं बस 20 दिन से बंद पडी है जिसके कारण शासकीय बालक महाविद्यालय व कन्या महाविद्यालय का जो एनएसएस का केम्प संचालित हुआ उसमें निजी कॉलेज की बस का उपयोग करना पडा यह हमारे लिए शर्म की बात है।
गुर्जर ने लैंक्सेस के अधिकारियों से भी निवेदन किया है कि आपके द्वारा डोनेट की गई बस की हालत क्या है आपका भी कर्तव्य बनता है कि आपके द्वारा डोनेट की गई चीजों की जानकारी समय-समय पर ले और उसका निरीक्षण भी करा जाए। वहीं महाविद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या लगातार बढ रही है लगभग 1200 से अधिक विद्यार्थी नियमित है एक बस से कॉलेज की पूर्ति नहीं हो पाती है। आप एक बस और महाविद्यालय को सीआरएस फण्ड से डोनेट करने का भी कार्य करें।
वहीं पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष गुर्जर ने नगर पालिका प्रशासन को चेतावनी दी है कि 7 दिन के भीतर बस की मरम्मत करके उसे चालु नहीं कराया गया तो विद्यार्थियों के साथ चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन, प्रशासन की होगी।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget