MP NEWS24- शिव दुर्गा विकास समिति संरक्षक कौशल्या देवी रघुनाथसिंह बब्बू के सानिध्य में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भजनामृत फ़ाग महोत्सव ‘श्री खाटू श्याम भजन संध्या‘ का आयोजन 26 फरवरी शनिवार रात्रि 8 बजे से शिव दुर्गा विकास समिति दुर्गापुरा प्रांगण में होगा।मीडिया प्रभारी नरेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि शिवदुर्गा विकास समिति द्वारा प्रतिवर्ष फाग महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें कृष्ण भजन एवं फाग गीतो की प्रस्तुति भजन गायको द्वारा दी जाती है एवं इस आयोजन में नगर के हजारो श्रद्धालु आकर कृष्णभक्ति में झूमते है एवं आनंद उठाते है। 26 फरवरी शनिवार को होने वाले फाग महोत्सव में आमंत्रित भजन गायक प. भुवनेश्वर शर्मा, प. अनिल शर्मा, दिलीपसिंह दिलबर, नयन श्री, योगेश राय रहेंगे। जो सुमधुर आवाज से अपने भजनो की प्रस्तुति देंगे।
आयोजक समिति संरक्षक ने निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु आए एवं फाग महोत्सव का आनंद ले। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील शिव दुर्गा विकास समिति के समस्त सदस्यो ने की है।
Post a Comment