MP NEWS24- गुरूवार को उज्जैन आगमन पर केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उज्जैन-नागदा-जावरा टु लेन मार्ग को फोर लेन करने की घोषणा करने पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया।श्री गुर्जर ने कहा कि रोड के फोर लेन बनने से क्षैत्र के उन्नति व विकास की काफी सम्भावना रहेगी तथा सिहस्थ की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण होगा। दिल्ली-मुम्बई को जोडने के लिए वर्तमान में सुपर कोरिडोर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जो उज्जैन - नागदा - जावरा स्टेट हाईवे के (भुतेडा जावरा) में मिलता है वर्तमान में यह स्टेट हाईवे टु लेन है जिसपर अत्याधिक ट्रैफिक रहता है यह रोड गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश के इन्दौर, भोपाल, ग्वालियर शहरों को जोडता है इनके मध्य सिर्फ यह 90 किमी मार्ग ही टु लेन है बाकी का मार्ग फोर लेन है अत्याधिक यातायात के कारण एक्सीडेंट होते रहते है। दिल्ली - मुम्बई सुपर कोरिडोर से कनेक्ट होने पर उक्त रोड पर ट्रैफिक दुगना हो जाएगा उक्त मार्ग के फोर लेन होने से यातायात सुचारू रूप से हो जाएगा तथा एक्सीडेन्ट की संभावना नहीं रहेगी।
Post a Comment