MP NEWS24-पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि विधानसभा नागदा-खाचरौद क्षेत्र के 35 ग्रामो में घर-घर नल कनेक्शन देने हेतु जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत करीब 30 करोड़ रूपये की डीपीआर बनाकर स्वीकृति हेतु विभाग के माध्यम से भोपाल भेजी है। उक्त 35 ग्रामो की डीपीआर की स्वीकृति करीब एक माह में होना संभव है। इन डी.पी.आर. के स्वीकृत हो जाने से करीब 10 हजार परिवारो के 50 हजार व्यक्तियो को इसका लाभ मिलेगा। इस संबंध में विगत दिनों भोपाल प्रवास पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की गई थी। जिसमें उनके द्वारा एक माह में स्वीकृति देने का मुझे आश्वासन दिया था। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी के मिशन 2024 तक घर-घर नल कनेक्शन देने के संकल्प के परिणामस्वरूप आज मध्यप्रदेश सहित विधानसभा क्षेत्र नागदा-खाचरौद के 135 ग्रामो में योजनाबद्ध तरीके से जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत घर-घर नल कनेक्शन दिये जाने की योजनाएँ लगातार भाजपा सरकार में स्वीकृत हो रही है। पूर्व में किसी ने नहीं सोचा था कि विधानसभा के प्रत्येक ग्राम में नल-जल योजना अंतर्गत प्रत्येक गांव में घर-घर कनेक्शन दिये जा सकते है। किन्तु आज इस विधानसभा में यह संभव होता दिख रहा है।इन ग्रामों में जल जीवन मिशन अन्तर्गत डी.पी.आर. बनाकर स्वीकृति हेतु भेजी- ग्राम पालना, कुटलाना, नरेडीपाता, थडोदा, नरेडीबेरा, कंचनखेडी, फरनाखेडी, बरलई, मडावदी, लेकोड़िया टाक, भाटखेड़ी, सकतखेड़ी, बोरदिया, श्रीबच्छ, रूनखेडा, केसरिया, मीण, रिंगनिया, डोडिया, अर्जला, डाबरी, अमलावदिया, चिरोला, कुम्हारवाड़ी, लसुड़ियाजयसिंह, सुरेल, लसुड़िया खेमा, चंदवासला, संडावदा, चौकी, बागेड़ी, लुसड़ावन, नावटिया, टकरावदा और उमरनी। इन 35 ग्रामो में योजना की स्वीकृति मिल जाने से करीब 10 हजार परिवारो के 50 हजार व्यक्तियों को शुद्ध पेयजल नल जल योजना के माध्यम से घर घर मिल सकेगा।
शेखावत ने बताया कि सम्पूर्ण विधानसभा में पेयजल योजना अन्तर्गत घर-घर नल कनेक्शन देने हेतु मेरे पूर्व कार्यकाल से ही योजनाबद्ध तरीके से योजना को अंजाम दिया गया है। जिसके अन्तर्गत 29.29 करोड़ रूपये की शुद्ध पेयजल योजना में 22 ग्राम - दिवेल, चंदोड़िया, तारोद, मोकड़ी, टुटियाखेड़ी, बनवाड़ा, राजगढ़, बेरछा, निपानिया, भीमपुरा, गीदगढ़, रजला, अटलावदा, निनावटखेड़ा, कलसी, अलसी, गिंदवानिया, परमारखेडी, किलोडिया, भगतपुरी और झिरमिरा जो कि चंबल किनारे बसे हुए गांव थे। चंबल नदी के प्रदूषण के कारण इन ग्रामो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। इसलिये सबसे पहले इन ग्रामो में घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाया गया। इसके पश्चात् ग्रेसिम एवं केमिकल उद्योग के सी.आर.एस. फण्ड के सहयोग से ग्राम मडावदा, भुवासा, बंजारी, सेदरी, भैसोला, उंचाहेड़ा, खामरिया, बिरियाखेड़ी, अजीमाबाद पारदी, नायन, भीलसुड़ा, कनवास, संदला, बड़ागांव, पचलासी, बेडावन्या, बरथून, चापानेर, भाटीसुडा और घिनोदा में करीब 10 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री अंशदान नल-जल योजना के तहत नल-जल योजना स्वीकृत करवाई। इसी का परिणाम है कि आज इन गांवो में रेट्रोफिटिंग योजना अन्तर्गत पाईप लाईनो का विस्तार कर घर-घर कनेक्शन दिये जा रहे है।
शेखावत ने बताया कि विधानसभा के कुल 135 ग्रामो में से 22 ग्रामो में शुद्ध पेयजल योजना अंतर्गत एवं जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत 17 ग्रामो में योजना पूर्ण हो चुकी है। जो इस प्रकार है-बंजारी, बरखेड़ा जावरा, सेदरी, आक्याजागीर, अजीमाबाद पारदी, भीलसुड़ा, पचलासी, नायन, बेडावन्या, बिरियाखेड़ी, भुवासा, उंचाहेडा, चकनारायणगढ, ब्राह्मणखेडीकला, खामरिया, बडागांव और संदला। साथ ही 10 गांवो में अभी यह योजना प्रगतिरत है जो इस प्रकार है-घिनोदा, सिमरोल, घुडावन, बेहलोला, पानवासा, नंदवासला, दुपडावदा, नरसिंहगढ, बरथून, बुरानाबाद एवं 34 गांवो में योजना स्वीकृत हो चुकी है। साथ ही 35 गांव की डीपीआर बनकर स्वीकृति हेतु भोपाल जा चुकी है। इस प्रकार विधानसभा के अब मात्र 18 गांव शेष है जहां पर जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत डी.पी.आर. बनाकर भेजा जाना है। जो इस प्रकार है-ब्राह्मणखेडी, लोहचितारा, नारेली, पालकी, मकला, बनबनी, टुमनी, दड़िया, खुरमुंडी, दीपाखेडी, खण्डवा, सनासला, सरवना खाचरौद, राजपुर रायती, सेकड़ी सुल्तानपुर, लोहारी, गेड़ावदा और मदगनी ऐसे गांव है जहां अभी तक योजना नहीं पहुंची है। इन गांवो की भी डी.पी.आर. एक माह में बनाकर स्वीकृति हेतु भोपाल भेजी जावेगी। जिससे हम यह कह सकते है कि वर्ष 2022 के अंत तक सम्पूर्ण विधानसभा के 135 गांवो में नल जल योजना मूर्त रूप ले लेगी। साथ ही नगर पालिका नागदा एवं खाचरौद में 22-22 करोड़ रूपये की लागत से नल जल योजना स्वीकृत कराकर घर-घर कनेक्शन दिये है। यह सभी कार्य पूर्ण हो जाने पर यह हमारे क्षेत्र के लिये एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।
शेखावत ने बताया कि पिछले 20 वर्षो में इस विधानसभा में मात्र दो-चार नल जल योजना ही ग्रामीण क्षेत्र में संचालित थी। चूने हुए जनप्रतिनिधि इस ओर कोई ध्यान नहीं देते थे। विगत 5 वर्षो में हमने 60 प्रतिशत ग्रामो में नल-जल योजना स्वीकृत कराई। कांग्रेस के 16 माह के कार्यकाल में नल जल योजना स्वीकृत होना तो दूर जो योजना पूर्व से स्वीकृत थी वे भी बंद हो गई थी। किन्तू भाजपा की सरकार आते ही पुनः उन योजनाओं को पूर्ण करवाया गया।
Post a Comment