MP NEWS24-नेहरू युवा केंद्र के ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता 7 फरवरी को नरेंद्र खेल प्रशाल में आयोजित होंगे। ब्लॉक समन्वयक लोकेन्द्र तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजनकर्ता जिला युवा अधिकारी अभिलाष म्हस्के के नेतृत्व में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में नागदा- खाचरोद विकासखंड के 15 से 29 आयु वर्ग के युवा भाग ले सकेंगे। जहाँ खेल प्रतियोगिता 200 मीटर दौड़ ,गोला फेंक महिला व पुरुष वर्ग के लिए आयोजित होगी। कब्बडी व वालीबॉल में सिर्फ पुरुष वर्ग भाग ले सकेंगे व बालिका के लिए कब्बडी सिर्फ ब्लॉक् स्तर पर ही सांत्वना पुरस्कार के साथ आयोजित होगी। शेष सभी विजेता टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुनी जाएगी। तंवर के अनुसार विकासखंड के युवा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपनी जानकारी 8839593865 पर व्हाट्सअप के साथ भेज सकेंगे व प्रतियोगिता के दिन अपने साथ आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी लानी होगी।
Post a Comment