MP NEWS24-दिगंबर जैन मुनि 108 श्री आराध्य सागरजी व साध्य सागरजी महाराज का शुक्रवार प्रातः 8 बजे खाचरोद रोड से मंगल प्रवेश होगा।दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि चल समारोह विभिन्न मार्गाे से होता हुआ जैन कॉलोनी जवाहर मार्ग पहुंचेगा, वहां आराधना भवन में संत विराजेंगे। सभी समाजजनों से चल समारोह में समय पर शामिल होने का अनुरोध पंकज जैन, राजेश जैन, अनिल जैन, अरुण जैन, शरद जैन, सुरेश जैन, रमेश जैन, मुकेश जैन, अशोक जैन, आंशिक सेठी, साकेत जैन आदि ने किया है।
Post a Comment