MP NEWS24-शिवसेना नागदा इकाई द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती इंगोरिया रोड स्थित खड़े हनुमान मंदिर पर मनाई गई। कार्यक्रम में उज्जैन जिला ग्रामीण अध्यक्ष विजय चावला ने कहा कि वीर शिवाजी ने अखंड भारत वर्ष के लिए बहुत ही कम उम्र में स्वराज के लिए मुगलों से कई लड़ाइयां लड़ी और संपूर्ण देश में भगवा झंडा लहराया। हमारा देश वीर छत्रपति शिवाजी महाराज का हमेशा ऋणी रहेगा। शिवाजी की जयंती पर शिवसेना नागदा द्वारा खड़े हनुमान जी मंदिर पर आरती का आयोजन किया गया तथा वीर शिवाजी के शौर्य को याद किया गया।इस अवसर पर उज्जैन जिला ग्रामीण अध्यक्ष विजय चावला, जिला उपाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार भाट, युवा सेना जिला महामंत्री ध्रुव रघुवंशी, तहसील अध्यक्ष इंदर सिंह आंजना, तहसील प्रवक्ता राम किशोर जी शर्मा, कोषा अध्यक्ष सुरेश जी शर्मा ,मीडिया प्रभारी मोहन पांडे ,सुरेश जैन, लखन, मुन्ना परिहार, राहुल, विजय, प्रहलाद गोयल, सुमित ,आकाश, चिंतक, दीपक, कमल, लखन नागु सिंह आंजना, भरत सिंह आंजना, जयपाल आंजना, ईश्वर चौधरी, ओमप्रकाश, राहुल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post a Comment