MP NEWS24-शेषशायी कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में शनिवार को वार्षिक गतिविधियों के अन्तर्गत मेंहदी, रागोली, पुष्प सज्जा, सलाद सज्जा, केश सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कालेज के विद्यार्थियों द्वारा इस अवसर पर एक से बढकर एक अपनी कला का प्रदर्शन किया। सर्वप्रथम रांगोली प्रतियोगिता में रंगों के माध्यम से देश भक्ति, सेना द्वारा देश की रक्षा, प्राकृतिक दृश्य, कोरोना से बचाव, बेटी बचाव एवं भक्ति से ओतप्रोत आकृतियों का चि़ंत्रण किया। जिसमें प्रथम स्थान छवि कॅवर, द्वितीय स्थान दिव्यानी कश्यप, राजनन्दनी डोडिया, तृतीय स्थान अनुश्का यादव, नन्दिनी व्यास रहे। द्वितीय कडी में पुष्प सज्जा प्रतियोगिता हुई। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा रंगबिरंगे फुलो के द्वारा सजावट की जिसमें प्रथम हर्षिता जायसवाल व सोनू पाटीदार द्वितीय अनुश्का यादव व खुषी जोशी, तृतीय रूचिका पोरवाल व मोनिका प्रजापत रही, तृतीय कडी में सलाद सज्जा प्रतियोगिता हुई। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा फल एवं सब्जियों के द्वारा सजावट की जिसमें प्रथम प्रिति यादव द्वितीय शितल प्रजापत, तृतीय तुलसी कलेट व मोन्टी मेहंदीरता रहे। इसी तरह केश सज्जा में छात्राओं द्वारा केश की सजावट की जिसमें प्रथम स्थान अनुष्का यादव, द्वितीय स्थान सपना पॉचाल, तृतीय स्थान शिल्पा अलाडिया ने प्राप्त किया। सबसे कडा मुकाबला मेंहदी प्रतियोगिता में हुआ जिसमें विजेता प्रथम रिजवा खान द्वितीय टिना सोनी व पायल माली तृतीय लक्ष्मी जोषी व खशी जोशी रही। कार्यक्रम में प्रेस क्लब सचिव दिपक चौहान, हरिश पॉचाल एवं प्रदीप व्यास उपस्थित हुए। इस अवसर पर मुख्य रूप से दीपक कुमार शर्मा एवं संचालक धर्मेन्द्र गुप्ता सहित कालेज स्टाफ उपस्थित रहे निर्णायक की भूमिका सतीष गंगवाल एमए फाईन आर्ट द्वारा निभाई गई।
Post a Comment