नागदा जं.--भाजपा का हर कार्याकर्ता विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंक देगा - श्री जलवा

MP NEWS24- विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सोमवार दोपहर को भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेंद्र जलवा का नागदा आगमन हुआ। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जलवा ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी द्वारा बतौर कार्यकर्ता जो मुझे कार्य सौंपा जाएगा उसे पूरी निष्ठा के साथ करूंगा। भाजपा ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. प्रदेश मुखिया सजग हो चुके है।

सोमवार को खाचरौद, घिनौदा, उन्हेल पहुंचकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की जाएगी। भाजपा इस प्रकार की रणनीति बना रही है कि हर बूथ से जीत हासिल की जा सके। इस मौके पर पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, पूर्व नपाध्यक्ष अशोक मालवीय, मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिला युवा मोर्चा का काफिला सोमवार दोपहर 2 बजे नागदा में प्रवेश हुआ। जो बाय-पास मार्ग होता हुआ पुराने बस स्टैंड, जवाहर मार्ग होता हुआ एमजी रोड स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय पहुंचा। जहां पर कार्यकर्ताओं को संबोधन हुआ।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget