MP NEWS24-सुभाष मार्ग स्थित कंप्यूटर दुकान में बीती रात को शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आगजनी की घटना में करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान जलकर स्वाहा हो गया। दुकान मालिक गोपाल गुर्जर वाडिया ने बताया कि बीती रात को शार्ट सर्किट के कारण उनकी दुकान में आग लग गई। जिससे 4 मॉनिटर, 4 सीपीयू, रंगीन प्रिंटर, कंप्यूटर केबल, फिंगरप्रिंट डिवाइस और दुकान में रखें करीब दस हजार रुपए की नकदी जलकर स्वाहा हो गई। प्रत्याशियों के अनुसार बीती रात को दुकान से निकलता दुकान से धुआं देख आग लगने का पता चला। जिसके बाद दुकान संचालक को इसकी सूचना दी गई। मौके पर मौजूद लोगों ने करीब 15 मिनट में आग पर काबू पाया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मामले की सूचना मंडी पुलिस को दे दी गई है।
Post a Comment