MP NEWS24- ग्रेसिम उद्योग में कार्यरत ठेका श्रमिकों को कोविड-19 के बाद से कार्य पर नहीं रखे जाने तथा अन्य समस्याओं को लेकर ठेका श्रमिकों का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को तहसीलदार आशीष खरे से मिला।ठेका श्रमिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले रमेश गौतम ने बताया कि उद्योग से वर्ष 2014 से श्रमिकों की न्यायोचित मांगों को लेकर लडाई लडी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन द्वारा कोरोना की आड में उद्योग में कार्यरत हजारों श्रमिकों को कार्य पर रखना बंद कर दिया था, जिसका मामला श्रम न्यायालय में भी चल रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कुछ ठेकेदारों द्वारा न्यूनतम वेतन से भी कम वेतन पर कुछ श्रमिकों से कार्य करवाया जा रहा है, उक्त श्रमिक मजबूरी में कार्य करने के लिए मजबूर हैं वहीं हजारों श्रमिक आज भी बेरोजगार है। उन्होंने कहा कि वर्ततान में ठेका श्रमिकों को कार्य पर नहीं रखे जाने से उनके परिवार के समक्ष जीवन-यापन का गंभीर संकट उत्पन्न हो चुका है साथ ही बच्चों की पढाई आदि भी काफी प्रभावित हुई है। गौतम ने क्षेत्र के सांसद एवं विधायक से भी आग्रह किया है कि वह श्रमिकों के हित में प्रबंधन से चर्चा कर उन्हें पूर्व की तरह कार्य पर रखे जाने हेतु बाध्य करें। इस अवसर पर श्री गौतम के अलावा बडी संख्या में ठेका श्रमिक उपस्थित थे।
इनका कहना है
उद्योग में कार्यरत कुछ श्रमिक समस्याओं को लेकर मिले हैं। उनकी समस्याओं के हल हेतु एक दल का गठन कर निराकरण करवाया जाऐगा।
आशीष खरे, तहसीलदार
Post a Comment