MP NEWS24-भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा मंगलवार को किसानो को बिमा क्लेम राशी का पूर्ण रूप से भुगतान नहीं होने तथा कुछ राशी ही किसानो को प्राप्त होने के चलते परेशान किसानो की समस्या को हल करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार आशीष खरे को सौपा।ज्ञापन में बताया गया कि किसानो की फसल का जो नुकसान हुआ है जिसका बीमा क्लेम राशि किसानो के खाते में आ रही है लेकिन उनके खातो में जो राशि डाली जा रही है वह एकमूश्त नहीं डालते हुए थोड़ी-थोड़ी डाली जा रही है तथा बिना किसी आकलन के राशि का भुगतान किया जा रहा है। जिससे किसान बैको के चक्कर लगा लगाकर परेशान हो रहे। ज्ञापन में मांग की गई कि किसानो को बिमा राशी एकमुश्त मिले एव बैको मे किसान को कोई परेशानी ना हो इसके लिए कुछ समय के लिए अस्थाई कैश काउंटर लगवाए जाए।
इस अवसर पर छात्र नेता पंकज जाट, सामाजिक नेता कवि देवसिंह गुर्जर, नितिन पाटीदार, निलेश गुर्जर पटेल, लाखन सिंह राजपूत, शुभम शर्मा, धर्मेंद्र दायमा, मदन चौधरी आदि मौजूद थे।
Post a Comment