नागदा जं.--विधायक गुर्जर ने लगवाया महाविद्यालय का मुख्यद्वार, विद्यार्थीयों में हर्ष

MP NEWS24-सात साल पहले ततकालीन विधायक रहे दिलीपसिंह शेखावत ने महिदपुर मार्ग स्थित सरकारी कॉलेज का नामकरण स्वामी विवेकानन्द के नाम पर करने की घोषणा की थी, जो अब जाकर पूर्ण हुई है। नागदा-खाचरौद विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने गुरूवार को कॉलेज में प्रवेश से पूर्व स्वामी विवेकान्द शासकीय कला, विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय का प्रवेशद्वार बनवाकर लगा दिया है। गौरतलब है कि मिडिया द्वारा जिम्मेदारों का ध्यान कॉलेज के नामकरण की और दिलाकर यह बताया था कि पूर्व विधायक की घोषणा के सात साल बाद भी सरकारी कॉलेज के नामकरण की प्रक्रिया आगे नहीं बढी है। इस पर कॉलेज की जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष रहे नरेन्द्र गुर्जर ने विधायक श्री गुर्जर के संज्ञान में मामला लाए थे। इसके बाद कांग्रेस विधायक ने आगे आकर स्वामी विवेकानन्द के नाम से कॉलेज का प्रवेश द्वार लगवाया है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget