नागदा जं--स्वच्छता संकल्प माह के रूप में मनाया जा रहा है फरवरी माह - चौहान

MP NEWS24- प्रदेश में फरवरी माह को स्वच्छता संकल्प माह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 1 फरवरी से नगर पालिका परिषद द्वारा वाटर बॉडी की सफाई कर शुभारंभ किया गया, जिमसें 1 फरवरी से 2 फरवरी तक निकाय के 9 कर्मचारियों द्वारा चंबल तट स्थित चामुंडा माता मंदिर प्रांगण व नदी में जमी कंजी, कुंड आस-पास की सफाई की गई। नपा स्वच्छता जागरूक टीम द्वारा मंदिर समिति के सदस्यों व दर्शनार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्वच्छता संकल्प माह के तहत अपने शहर को नंबर 1 बनाने के लिए निकाय द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। माता मंदिर प्रांगण व तट पर सप्ताह 1 दिन होगी सफाई। निरीक्षण दौरान सहायक स्वच्छता निरीक्षक कुशल धौलपुरे, कमल मकवाना, पिंटू कल्याणे, संदीप चौहान आदी उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget