MP NEWS24-नगर पालिका परिषद द्वारा एनयूआईएम योजना अंतर्गत कंप्यूटर, कुक, फैशन डिजाइनिंग आदि व्यवसाय में कुल 420 बीपीएल हितग्राहियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। निकाय द्वारा बुधवार को इंदिक्षा ट्रेनिंग अकेडमी प्रायवेट लिमिटेड भोपाल द्वारा डोमेस्टिक डाटा एंट्री में दिए जा रहे हैं प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया गया। उपस्थित सभी हितग्राहियों को टूल-किट का वितरण किया गया। किट में नोटबुक, पेन, स्केल, कोर्स सिलेबस आदि सामग्री उपलब्ध कराई गई। प्रशिक्षण प्रदान करने वाली संस्था द्वारा फुल 440 घंटे का प्रशिक्षण हितग्राहियों को प्रदान किया जावेगा। निरीक्षण एवं टोल किट वितरण के दौरान नगर पालिका सीएमओ सीएस जाट, न्यू एल्बम योजना प्रभारी राकेश पंवार, सामुदायिक संगठन श्रीमती सुमित्रा शर्मा आदि उपस्थित थे। जानकारी नपा संदीप चौहान द्वारा दी गई।
Post a Comment