नागदा जं.--शहर के बीचों-बीच स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय की छत भरभरा कर गिरी घटना के समय 137 विद्यार्थी विद्यालय में थे मौजुद

MP NEWS24-शहर के व्यस्तम माने जाने वाले रेल्वे स्टेशन चौराहे के समीप स्थित शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय जिसे लैंक्सेस उद्योग द्वारा निरंतर सहयोग प्रदान किए जाने की बात कही जाती है की एक कक्षा की छत स्कूल समय में ही भरभरा कर गिर गई। यह तो गनीमत थी कि उस दौरान कक्षा में कोई विद्यार्थी नहीं थे, हालांकि स्कूल में 137 के लगभग विद्यार्थी मौजुद थे। विद्यार्थीयों से भरे विद्यालय में इस घटना के होने के बाद स्थानिय प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी सकते में आ गए हैं। हालांकि गंभीर हादसा होने से बच गया है लेकिन प्रशासन, स्कूल विभाग एवं नगर पालिका की पोल इस हादसे ने खोल दी है।

क्या है मामला
रेल्वे स्टेशन महात्मा गांधी मार्ग पर स्थित शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को स्कूल समय में ही एक गंभीर घटना घटित हो गई। बताया जाता है कि जिस समय स्कूल में 137 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे थे उसी दौरान विद्यालय के एक कमरे की छत भरभरा कर गिर पडी। घटना में किसी भी विद्यार्थी के घायल होने की सूचना तो विद्यालय प्रबंधन ने नहीं दी है लेकिन जिस प्रकार से छत गिरी है वह काफी गंभीर घटना है। बताया जाता है कि छत गिरने की आवाज से स्कूल के बच्चों में दहशत मच गई थी, शिक्षकों ने तुरंत ही बच्चों को छुट्टी दे दी तथा स्कूल से रवाना कर दिया। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी मिल चुकी है।
बॉक्स
आखिर कहॉं जाती है शिक्षा उपकर की राशि

  नगर पालिका द्वारा प्रतिवर्ष संपत्ति कर, जल एवं अन्य कर के साथ शहर के नागरिकों से शिक्षा उपकर के रूप में टैक्स की राशि वसुली जाती है। प्रतिवर्ष लाखों की राशि नगर पालिका में शिक्षाउपकर के नाम पर जमा होती है। लेकिन उक्त राशि का उपयोग शहर में संचालित विद्यालयों के रखरखाव में नहीं हो पा रहा है। ऐसे में शहर के नागरिकों में इस घटना के बाद काफी आक्रोश भी देखा गया है। वहीं शहर के नामचीन उद्योग लैंक्सेस द्वारा भी इस विद्यालय में सहयोग प्रदान किया जाता है, लेकिन वह भी मात्र छायाचित्र खिंचाने तक ही सिमित है। ऐसे में विद्यालय में अध्ययन करने आने वाले विद्यार्थीयों के भविष्य के साथ स्थानिय स्कूल शिक्षा विभाग एवं प्रशासन द्वारा खिलवाड किया जा रहा है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget