MP NEWS24- नगर पालिका परिषद में बुधवार दोपहर 12 बजे नपा कार्यालय में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों को लेकर स्वच्छ टेक्निकल टीम, वार्ड मेट, प्रभारी मेट, से चर्चा की गई। जिसमें प्रशासक आशुतोष गोस्वामी, मुनपा अधिकारी सीएस जाट, नोडल अधिकारी नीलेश पंचोली, वार्ड मेट को सख्त निर्देश दिए कि कचरा पॉइंट को जल्द ही बंद करे और साथ ही घरों के पीछे की बेक लाइन को साफ रखने व कचरा करने वाले नागरिकों पर जुर्माना लगाने को कहा गया।30 मिनिट में होगी स्वच्छता, जारी होगा नम्बर
75 माइक्रोन से कम प्लस्टिक उपयोग करने वाले व्यापारी पर भी होगी सख्ती से जुमार्ना कार्यवाही, झोन प्रभारी को स्वच्छता रिजर्व टीम बनाने को कहा गया। यह टीम स्वच्छता सम्बंधित शिकायतो का तुरंत निराकरण करेगी। स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वच्छ नागदा नगर पालिका एक व्हाट्सएप नंबर जारी करेगी एव फ़ोटो वीडियो लोकेशन के साथ शिकायत करने वाले शिकायतो का निराकरण 30 मिनिट में होगा एक एक घर तक कचरा गाड़ी पहुँचे इनकी जिम्मेदारी भी झोन प्रभारी मेट की होगी। सभी ने संकल्प लेना है कि हम अपने शहर नागदा को नंबर 1 बनायेगे। इस दौरान नीलेश रघुवंशी, मनोज सिंह पंवार, स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान सहायक स्वच्छता निरीक्षक पवन भाटी, कुशल धौलपुरे, अशोक परमार,सहित झोन प्रभारी उपस्थित थे।
Post a Comment