MP NEWS24- स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए आने वाली होली के पावन पर्व को देखते हुए, कृषि छात्र जितेंद्र राठौर द्वारा हर्बल गुलाल तैयार किया गया। जिसका विमोचन एसडीएम आशुतोष गोस्वामी द्वारा नपा कार्यालय में किया। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि बदलाव की शुरुआत किसी और से नहीं बल्कि खुद से ही करना होती है। निश्चित ही जितेंद्र की इस पहल से कई लोग प्रेरणा लेंगे। राठौर ने बताया कि मंदिरों से पूजा के फूलों को सुखाकर एवं हल्दी मिलाकर पीला रंग तैयार किया गया। इसी तरह पालक और धनिया से हरा रंग ,चुकंदर से गुलाबी रंग एवं पलाश के फूलों से नारंगी रंग तैयार किया गया। इस अवसर पर सीएमओ सीएस जाट, लेखापाल मनोजसिंह पंवार, राजस्व निरीक्षक नीलेश रघुवंशी, स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान, सहायक निरीक्षक कुशल धौलपुर,, पवन भाटी, संदीप चौहान आदि उपस्थित थे।
Post a Comment