MP NEWS24-नगर के मुख्य बाजार स्थित रानी लक्ष्मीबाई मार्ग पर रविवार को जय हिंद पान सदन से अज्ञात बदमाश दुकान का शटर उचका कर नगदी रुपये व सामान लेकर भगा। पान की दुकान के संचालक सुनील उपाध्याय पटवारी ने बताया जब वे दुकान पर नहीं थे, तब कोई अज्ञात बदमाश उनकी दुकान में रखे करीब 400 नकदी एवं बाहुबली पाउच, विमल पाउच, राजश्री पान मसाला एवं अन्य सिगरेट गोल्ड फ्लैक आदि के पैकेट सहित 3000 का सामान चोरी कर भागा। जिसकी रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दी गई है।
Post a Comment