MP NEWS24-दिगंबर जैन समाज द्वारा भगवान आदिनाथ का जन्मोत्सव भगवान का पूजन, अभिषेक, शांतिधारा आदि कार्यक्रम कर धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में समाज द्वारा वर्षी तप आराधकों का समाज द्वारा मंदिरजी में बहूमान किया गया।गौरतलब है कि 26 मार्च 2017 को भीकमपुर में दिगंबर जैन प्रतिमाएं भूगर्भ से निकली थी इसी के चलते शनिवार को 5 साल पूर्ण होने पर भीकमपुर में यह दिन एक उत्सव के रूप में मनाया गया। यहां दोपहर 3 बजे भगवान नेमिनाथ की प्रतिमा का पूजन अभिषेक शांति धारा की गई। शाम 4.30 बजे समाज का स्वामी वात्सल्य रखा गया इसके पश्चात भक्तांमर का पाठ एवं भगवान की आरती कर कार्यक्रम का समापन हुआ। उक्त कार्यक्रम के लाभार्थी सुनील कुमार हीरासिंहजी जैन (शाजापुर वाले) बिरलाग्राम परिवार का समाज द्वारा बहूमान किया गया। यह जानकारी समाज के अध्यक्ष सुनील जैन द्वारा दी गई ।
कार्यक्रम में समाज के पंकज जैन, राजेश जैन, प्रेमचंद शाह, अनिल जैन, दीपक जैन, सुरेश जैन, अशोक जैन, अनूप जैन, नितिन जैन, शरद जैन, मुकेश जैन, मनोज विरौले, मुकेश कटारिया, पारस जैन, रमेश जैन, मनोज जैन, भूपेन्द्र जैन, नीरज जैन, महावीर मोदी, आंशिक सेठी, बंग कुमार बड़जात्या, सचिन बड़जात्या आदि समाजजन एवं खाचरौद समाज से विजय सेठी, सुनील बड़जात्या दिलीप बड़जात्या आदि समाज जन उपस्थित थे।
Post a Comment