नागदा जं.--स्व. अमृतकौर सलुजा की स्मृति में साध संगतजी का आयोजन हुआ

MP NEWS24-प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी सरदार गोपालसिंह सलुजा की माताजी स्व. अमृतकौर सलुजाजी की आत्मिक शांति हेतु वरीने के पाठ का आयोजन गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा पर किया गया।

यहॉं आयोजित कार्यक्रमों में 25 मार्च शुक्रवार को श्री अखण्ड पाठ साहिब का आरंभ प्रातः 10 बजे किया गया था, समापन रविवार को प्रातः 10 बजे हुआ। पश्चात कीर्तन (हजुरी रागी) प्रातः 10.30 बजे से 12 बजे तक हुआ, पश्चात आनंद साहिब का पाठ एवं अरदास दोपहर 12.15 की गई। अरदास पश्चात गुरू के लंगर का आयोजन 12.30 बजे से किया गया।
आयोजन में बडी संख्या में सिक्ख समाज के वरिष्ठजनों एवं महिलाओं ने हिस्सेदारी की। इस अवसर पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबुलाल गुर्जर, युवा समाजसेवी रवि कांठेड, भाजपा नेता विजय पोरवाल, विरेन्द्र जैन बिन्दु, सुरेन्द्र कांकरिया, ठाकुर शाहनवाजउद्दीन शेख छन्नू भाई, लोकेश चौहान, विनयराज शर्मा, प्रेस क्लब नागदा के सचिव दीपक चौहान, पत्रकार सलीम खान, रविन्द्र रघुवंशी, अनिलसिंह रघुवंशी, ज्ञानेश्वर वत्स,  सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget