MP NEWS24- विधायक कप प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बास्केटबॉल सीमेन्ट कांक्रीट कोर्ट व क्रिकेट के लिए सीमेन्ट कांक्रीट पिच व एक वाटर कुलर लगाने तथा आगामी वर्ष में क्रिकेट प्रतियोगिता व कब्बडी प्रतियोगिता करवाने की घोषणा की है।विधायक गुर्जर ने खेल युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित विधायक कप कब्बडी प्रतियोगिता का समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि नागदा में इण्डोर स्टेडियम व मल्टीपरपस हॉल के निर्माण की आवश्यकता है जिससे कि इण्डोर खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा सके इसकी स्वीकृति हेतू प्रयास किए जा रहे है।
इस अवसर पर खिलाडियों ने विधायक दिलीपसिंह गुर्जर से ग्राउण्ड में खिलाडियो के लिए पानी की व्यवस्था नही है वहीं क्रिकेट के छोटे खिलाडियो ने सीमेन्ट कांक्रीट पिच का निर्माण करने व लडकियों ने बास्केटबॉल कोर्ट निर्माण की मांग की जिसपर विधायक गुर्जर ने स्वीकृत करने की घोषणा करते हुए जीते हुए सभी खिलाडियों को बधाई दी।
विशेष अतिथि के रूप में दैनिक भास्कर ब्युरो चीफ शरद गुप्ता, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, रघुनाथसिंह ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस नागदा ग्रामीण अध्यक्ष धारासिंह सुरेल, पुर्व जनभागीदारी अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर, सुनीता गुर्जर, शेषशयी कॉलेज प्राचार्य धर्मेन्द्र गुप्ता, शिवनारायण चौधरी, सेवालाल यादव, विशाल गुर्जर, दिपक गुर्जर, लोकेश चौहान, रमेशचन्द्र बिहाणिया, मुकेश खटाना आदि उपस्थित थे।
खेल युवा कल्याण विभाग की सपना कछावा ने बताया कि सभी नगद पुरस्कार विधायक दिलीपसिंह गुर्जर द्वारा दिए गए है कब्बडी प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों ने भाग लिया जिसमें बालिका वर्ग में प्रथम पुरस्कार 21 हजार रूपये शेषशयी कॉलेज की टीम को मिला वहीं द्वितीय पुरस्कार 11 हजार रूपये अटल स्पोटर्स की टीम को व तृतीय पुरस्कार 7 हजार रूपये वर्धमान कॉलेज की टीम को मिला। वहीं शासकीय कॉलेज नागदा की टीम को सांत्वना पुरस्कार के रूप में टी-शर्ट वितरण की गई। इसी प्रकार बालक वर्ग में प्रथम पुरस्कार 21 हजार रूपये भाटीसुडा बी टीम को, द्वितीय पुरस्कार 11 हजार रूपये करणी सेना की टीम को, तृतीय पुरस्कार 7000 रूपये भाटीसुडा ए टीम को मिला, सांत्वना पुरस्कार मदर मेरी विद्यालय की टीम को दिया गया। वहीं इसके अलावा सभी विजेता टीमो को ट्रॉफी, मेडल व टी-शर्ट भी वितरण की गई।
इस कब्बडी प्रतियोगिता में निर्णायक की भुमिका नरेश कुंदी, कैलाश पाटीदार, इकबाल खान, हेंमत कनौजिया, कमलेश साहनी, बबलु शर्मा, अजय शर्मा ने की वहीं सहयोगी वाईलेन्टर के रूप में शरद भार्गव, रिक्की मेतवासा, गौतम बंसल की भुमिका रही वहीं प्रतियोगिता की कामेन्ट्री संदीप चौधरी द्वारा की गई और संचालन प्रमोदसिंह चौहान द्वारा किया गया। इन सभी का भी विधायक दिलीपसिंह गुर्जर द्वारा गिफ्ट देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर बल्लु गुर्जर, रोहित गुर्जर, मुक्तेश सेन, सागर बिलवाल, जितेन्द्र वाघेल, अमन रघुवंशी, मुबारिक खान, श्याम प्रजापत, ललित राठौर, नागेश पोरवाल, दिपक परमार, रिन्कु सैनी, अमित राठौर, असलम खान का भी सहयोग रहा।
Post a Comment