MP NEWS24-श्री बद्रीविशाल मंदिर पर भगवान श्री बद्रीविशाल देव का 92वाँ वार्षिकोत्सव 15 मार्च मंगलवार को धूमधाम से मनाया जायेगा। वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में पोरवाल समाज द्वारा 15 मार्च से 22 मार्च 2022 तक विभिन्न धार्मिक आयोजन मंदिर परिसर में आयोजित किया जायेगा।पोरवाल समाज अध्यक्ष नन्दकिशोर पोरवाल ने बताया कि वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन 15 मार्च मंगलवार को प्रातः गणेश पुजन होगा तत्पश्चात् सुबह 9 बजे से बद्रीविशाल भगवान का महाभिषेक एवं 10 बजे यज्ञ प्रारम्भ होगा। दोपहर 12.30 बजे मंदिर पर ध्वजारोहण, यज्ञ की पूर्णाहूति, विशेष श्रृंगार के बाद महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा। वार्षिकोत्सव के प्रमुख यजमान अशोककुमार अंकितकुमार फरक्या परिवार है।
16 से 17 मार्च तक मंदिर में धार्मिक आयोजनों के तहत भजन कीर्तन होंगे व पश्चात् प्रसादी वितरण होगा। दिनांक 18 मार्च शुक्रवार को धुलेण्डी के अवसर पर प्रातः 9 बजे से समाज की साधारण सभा की वार्षिक बैठक होगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे महिलाओं का कार्यक्रम मंदिर में होगा। तद्पश्चात् महिलाओं एवं पुरूषों का सामूहिक जुलुस नगर के प्रमुख मार्गाे से निकाला जायेगा। जिसके पश्चात् आराध्य देव राजा टोडरमल जी का पुजन अर्चन कर आरती होगी।
आराध्य देव राजा टोडरमल जी की जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत 19 मार्च बुधवार को दोपहर 1 बजे नगर के प्रमुख मार्गाे से राजा टोडरमलजी की भव्य शोभायात्रा निकाली जावेगी। दिनांक 22 मार्च मंगलवार रंगपंचमी उत्सव की आरती संध्या 5 बजे होगी व प्रसादी वितरण होगा।
उपरोक्त समस्त आयोजनो में उपस्थित होने का आग्रह पोरवाल समाज संरक्षक राधेश्याम कामरिया, उपाध्यक्ष कैलाश सेठिया, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र पोरवाल, सचिव अशोक पोरवाल, सहसचिव रमेशचन्द्र फरक्या, ज्ञानेश्वर पोरवाल सहित मंदिर समिति के सदस्यगण, पोरवाल युवा संगठन, पोरवाल मित्र मंडल, पोरवाल महिला मंडल, बहुमंडल, सखी मंडल व पोरवाल समाज के सभी समाज सदस्यो ने किया है।
Post a Comment