MP NEWS24-शहीद बादलसिंह चन्देल के नाम से एप्रोच रोड़ का नामकरण किया जाना चाहिये इसके लिये अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. भेरूसिंह चौहान के नेतृत्व में एक ज्ञापन श्रीमान् अनुविभागीय अधिकारी नागदा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका नागदा को दिया गया।
ज्ञापन में बताया गया कि बादलसिंह चन्देल नागदा के गौरव होकर भारतीय सेना में पदस्थ रहे और आज ही के दिन 24 मार्च 21 को अपने कर्त्तव्यो का पालन करते हुए शहीद हो गये थे। उनके बलिदार को याद करते हुए एवं उनकी शहादत को स्थायित्प प्रदान करने हेतु एप्रोच रोड का नामकरण शहीद बादलसिंह चंदेल के नाम पर नामांकित किया जावे। यही शहीद चन्देल के लिये सच्ची श्रद्धांजली होगी।
इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. भेरूसिंह चौहान, जिला अध्यक्ष जीवनसिंह तंवर लेकोडिया, प्रदेश संगठन मंत्री यशपालसिंह सिसौदिया, नगर अध्यक्ष बजरंगसिंह चौहान, प्रदेश मंत्री शैलेन्द्रसिंह चौहान एडवोकेट, जिला महामंत्री गजराजसिंह पंवार, जिला संगठन मंत्री धर्मेन्द्रसिंह डोडिया, भवानीसिंह देवड़ा, परवेज अजीत खान, भावेशसिंह चौहान सहित अ.भा क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
Post a Comment