नागदा जं.--गुडी पडवा की पूर्व संध्या पर निकलेगी भव्य राम रथ यात्रा, सवा लाख दीपों से होगी आरती

MP NEWS24- हिन्दु नववर्ष गुडी पडवा की पूर्व संध्या पर 1 अप्रैल को शहर में आयोजित होने वाली राम रथ यात्रा को लेकर हिन्द सांस्कृतिक मंच द्वारा भव्य स्तर पर तैयारियॉं की जा रही है। गौरतलब है  िकइस यात्रा में शिव पुराण वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भी शामिल होंगे। जिसको लेकर बडे स्तर पर आयोजिन होगा। आयोजन को लेकर प्रतिदिन गांव व शहर के वार्डो में बैठकें आयोजित कर कार्यक्रम को सफल बनाने की रूररेखा बनाई जा रही है।

गुरूवार को आयोजन को लेकर मंच संयोजक व पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने प्रेस वार्ता आयोजित की। श्री शेखावत ने बताया कि यात्रा को लेकर शहर में लगभग 20 हजार भगवा ध्वज लगाऐ जाऐंगे। 29 मार्च को शहर के 35 वार्ड, खाचरौद के 21 व लगभग 150 गांव के हनुमान मंदिरों में महाआरती आयोजित की जाऐगी। 30 अप्रैल को नगर में नागदा व खाचरौद नगर तथा जनपद स्तर पर वाहन रैली नकाली जाऐगी।
राम रथ यात्रा शाम 4 बजे दशहरा मैदान से प्रारंभ होगी जो महात्मा गांधी मार्ग, कन्याशाला चौराहा, जवाहर मार्ग, पुराना बस स्टेण्ड, शेषशायी कॉलेज, एप्रोच रौड, न्यू ओव्हर ब्रिज होती हुई ग्रेसिम खेल परिसर पहुॅचेगी। यात्रा में लगभग 1 लाख से अधिक श्रृद्धालुओं के आने का अनुमान है। जिसको लेकर शहर में आधा दर्जन स्थानों पर वाहन पार्कींग लगाई गई है। बिरलाग्राम क्षेत्र में ग्रेसिम हवाई पट्टी, बीसीआई स्कूल, गर्वमेंट कॉलोनी स्थित बीसीआई क्लब, चंबल तट स्थित मेला प्रांगण, नरेन्द्र मोदी खेल प्रशाल व बायपास स्थित सूर्य महल के सामने वाले मैदान में भी पार्कींग की व्यवस्था की जाऐगी।
सवा लाख दीपों से आरती होगी
नगर भ्रमण के बाद रथ यात्रा ग्रेसिम खेल परिसर पहुॅंचेगी यहॉं पर लगभग शाम 7 बजे सवा लाख दीपकों से आरती की जाऐगी। आयोजनकर्ताओं ने सभी श्रृद्धालुओं से अपील की है कि वे अपने साथ एक-एक दीपक व थाली लेकर आऐं। इसके अलावा एक दीपक आयोजनकर्ताओं द्वारा दिया जाऐगा।
प्रेस वार्ता में मंच अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, पूर्व पार्षद विजय पोरवाल व मण्डल उपाध्यक्ष मोतीलाल प्रजापत पभी मौजुद थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget