MP NEWS24-नागदा के सौरभ सेजवार पिता सुनील सेजवार जो व्यवसाय प्रबंध संस्थान (एमबीए), देवी अहिल्या विश्व विद्यालय इन्दौर में अध्ययरत रहते हुए विशेष योग्यता से पास कर रजत पदक प्राप्त किया।सौरभ को विशेष योग्यता प्राप्त होने पर बुधवार 23 मार्च को आयोजित दीक्षांत समारोह 2022 में राज्यपाल मांगुभाई पटेल द्वारा रजत पदक प्रदान किया गया। समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एवं राष्ट्रीय कला केन्द्र के सदस्य सचिव डॉ. संचिदांनद जोशी उपस्थित थे। सौरभ को यह उपलब्धि 120 विद्यार्थियों की बीच प्राप्त हुई है। सौरभ को मिली इस उपलब्धि पर उनके परिजनो एवं ईष्ट मित्रो ने बधाई दी है।
Post a Comment