MP NEWS24-विधायक दिलीपसिंह गुर्जर और शिव दुर्गा विकास समिति के संरक्षक कौशल्या देवी रघुनाथसिंह बब्बू द्वारा स्व. कैलाश सोलँकी बच्चन के परिवार को लगभग एक लाख रूपये और 4 माह का राशन दिया गया। साथ ही परिवार को आगे भी जरूरत पडने पर विधायक श्री गुर्जर और शिव दुर्गा समिति द्वारा मदद करने का भरोसा दिया गया।विधायक गुर्जर द्वारा बच्चन परिवार को कंपनी के द्वारा भी सभी हितलाभ दिलवाने का भरोसा दिलाया है। उल्लेखनीय है कि स्व. कैलाश उद्योग पर ड्यूटी जाते समय गिरने से मृत्यु को प्राप्त हो गया था। इसके पश्चात् कैलाश के परिवार पर आर्थिक संकट आ गया था। क्षेत्रीय विधायक एवं शिवदुर्गा विकास समिति नागदा द्वारा पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की एवं राशन सामग्री भी प्रदान की गई।
इस मौके पर विघायक दिलीपसिंह गुर्जर, शिवदुर्गाविकास समिति के संरक्षक श्रीमती कौशल्यादेवी रघुनाथसिंह बब्बु, राधे जायसवाल एवं अन्य कार्यकर्ता सदस्य उपस्थित थे।
Post a Comment