नागदा जं.नवीन एवं पुरानी पेयजल लाईनों में उलझा नपा प्रशासन, पानी बह रहा टंकी की लाईनों से प्रशासक ने बंद करवा दिए नलकुप, शहर में गहरा सकता है भीषण पेयजल संकट भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष का टेंकर नपा के बोरिंग से पानी भरते एसडीएम ने पकडा

MP NEWS24-गर्मी प्रारंभ होते ही शहर में जल संकट भी उत्पन्न हो गया है। नपा प्रशासक एवं मुनपा अधिकारी ने जल संकट से निजात पाने के बजाए शहरवासियों और जल संकट की और धकेल दिया है। नपा प्रशासन ने दो दिन पूर्व शहर में चल रहे बोरिंग को बंद करवा दिया है। जिससे कई क्षेत्रों में जल संकट उत्पन्न हो गया है। इन बोरिंगों को नपा में प्रत्येक वार्ड में दो से तीन बोरिंग लगा रखे हैं। इन बोरिंगों के माध्यम से पाईप लाईन बिछा रखी है जिससे नागरिकों के घरों में पानी पहुॅंचता है। इन बोरिंगों में सभी जगह टोटियॉं लगी हुई है तथा व्यर्थ जल भी नहीं बहता है। इसके अलावा नदी के पानी की पाईप लाईन भी बीछी हुई है। लेकिन नवीन एवं पुरानी लाईन से पेयजल वितरण में उलझी नपा अभी तक न तो पुरी तरह नवीन पेयजल लाईन प्रारंभ कर पाई है और ना ही पुरानी पुरी तरह बंद हुई है। ऐसे में नवीन पेयजल लाईन से पानी सप्लाई के दौरान काफी व्यर्थ बहता है। वहीं बोरिंग की लाईन बंद होने से कई स्थानों पर जल संकट उत्पन्न हो गया है। मध्यमवर्गीय तो पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं वही रसुखदार व राजनेता बोरिंग से ही पानी लेकर अपने व्यवसाय चला रहे हैं। प्रशासक की दलील है कि नपा द्वारा शहर में दो समय नदी का पानी पाईप लाईन के माध्यम से सप्लाई किया जा रहा है ऐसे में बोरिंग से अनावश्यक पानी बहता है। जबकि नपा के कर्मचारी बाले-बाले पानी के टेंकर बेच रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गुरूवार को उजागर हुआ।

राजनेता का टेंकर पकडा, बिना कार्रवाई के छोडा
शहर में कई रसुखदार व राजनेता खुलेआम नगर पालिका के संसाधनों से पानी की चोरी कर रहे हैं। उन पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसा ही एक मामला गुरूवार सुबह देखने को मिला। एसडीएम व नपा प्रशासक आशुतोष गोस्वामी ने नपा के बोरिंग से पानी ले रहे एक प्रायवेट टेंकर को पकडा। एसडीएम ने तुरंत नपा अधिकारियों केा बुला कर उस टेंकर को वहॉं से हटवाया और उस पर कार्रवाई करने के आदेश दिए। लेकिन कुछ देर बाद ही टेंकर मालिक व भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष मोतीलाल प्रजापत मौके पर आ गए और टेंकर अपने साथ ले गए। प्रजापत का कहना था कि उनके क्षेत्र में कुछ दिन से पानी नहीं आ रहा है इस कारण घर के लिए टेंकर ले जा रहे थे। जिससे एसडीएम के आदेश हवा में उड गया। इसके कुछ देर बाद ही एक और प्रायवेट टेंकर उक्त बोरिंग पर पानी भरने आ गया, यह टेंकर भी किसी व्यक्ति का था जो जुना नागदा ईंट के भट्टे पर ले जाया जा रहा था। इस टेंकर को नपा के वाहन शाखा के अधिकारी अशोक परमार ने पकडा इसको भी चेतावनी देकर छोड दिया।
इनका कहना है
नपा के बोरिंग से किसी भी निजी टेंकर को पानी नहीं भरने दिया जाऐगा। सभी बोरिंग पर ताले लगाऐ जाऐंगे। गुरूवार को एक टेंकर को पकडा था जिसे चेतावनी देकर छोड दिया है।
आशुतोष गोस्वामी, एसडीएम एवं नपा प्रशासक नागदा

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget