MP NEWS24-प.पु. आचार्य देवेश नवरत्न सागर सुरीश्वरजी के सुशिष्य आचार्य श्री विश्वरत्नसागर सुरीश्वरजी का 50वाँ जन्मोत्सव 7 अप्रेल से 17 अप्रेल तक दस दिवसीय महोत्सव के रूप में उज्जैन नगरी के कार्तिक मेला ग्राउण्ड पर वृहद स्तर पर अनेकानेक जीवदया एवं मानवसेवा के साथ ही ओलीजी तप आयंबिल तप एवं कई महापुजनो श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ भैरव पूजन अनुष्ठान, सिद्धचक्र महापुजन, सरस्वती महापुजन, शक्रस्तव महामस्तकाभिषेक के साथ मनाया जा रहा है। समस्त श्रीसंघो में निमंत्रण देने व एकता के संदेश को प्रचारीत करने हेतु पुरे म.प्र. में अहिंसा यात्रा का आयोजन कर निमंत्रण दिया जा रहा है । उसी तारतम्य में बुधवार को यात्रा का नागदा श्रीसंघ में यात्रा संयोजक त्रिलोकजी मोदी के नेतृत्व में उक्त यात्रा का नगरागमन हुआ।श्री संघ अध्यक्ष हेमंत कांकरिया, सचिव मनीष सालेचा व्होरा, कोषाध्यक्ष हर्षित नागदा, मालव महासंघ के राष्ट्रीय महाप्रबंधक अभय चोपडा एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय तांतेड़, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश धाकड़, के आव्हान पर श्रीसंघ सदस्यो द्वारा उक्त यात्रा की अगवानी बस स्टेण्ड स्थित होटल आंगन से करते हुए वाहन रैली के रूप में नगर के राजमार्गाे से होती हुई स्थानीय रानी लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित पार्श्वाप्रधान पाठशाला भवन पहुंचकर एकता का संदेश देते हुए उज्जैन महोत्सव में आगमन का निमंत्रण पधारे गये अतिथियो द्वारा दिया गया जहाँ श्रीसंघ सदस्यो मनोज ओरा, मनोज वागरेचा, आशीष छाजेड़, भावेश बुरड़, राजेश गेलड़ा, शरद जैन (गबुल), चन्द्रप्रकाश कांठेड़, नरेन्द्र ओरा, सुनील सकलेचा अमित बम, राजेश सकलेचा, ब्रजेश बोहरा, अमित कांकरिया, राहुल चौरड़िया, पारसमल पोखरना, कमल जैन, श्रेणिक बम, यश गेलड़ा, दिपक गांग, दिपक धाकड़, राकेश ओरा(नुतन), सुरेश नाहटा सहित कई समाजजनो की उपस्थिति में बाहर से पधारे अतिथियों का स्वागत बहुमान किया गया। अतिथियों द्वारा गुरूदेव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए एकता के संदेश को प्रचारित किया गया एवं बताया गया कि दस दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत सभी परंपरा के आचार्याे की गुणानुवाद सभा का आयोजन भी किया जायेगा।
Post a Comment