MP NEWS24-महावीर इंटरनेशनल केन्द्र नागदा के नवीन पदाधिकारियो का शपथ विधि व कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह स्नेहकूंज गार्डन पर सम्पन्न हुआ।अध्यक्ष राजेश गेलडा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय महासचिव महावीर इंटरनेशनल एपेक्स से वीर अनिल जैन उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन, अंतर्राष्ट्रीय डायरेक्टर अशोक भंडारी, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, लालसिंह राणावत, अपर कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव, एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, एसडीएम खाचरौद पुरूषोत्तम कुमार, रेल्वे डीएसपी मानसिंह परमार इन्दौर, थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश धाकड, झोन अध्यक्ष राजेन्द्र हिंगड, झोन सचिव मनीष सालेचा व्होरा रहे।
नवीन अध्यक्ष के रूप में चन्द्रप्रकाश कांठेड़ एवं सचिव सुनील सकलेचा ने शपथ ग्रहण की तत्पश्चात कार्यकारिणी एवं पदाधिकारीगण द्वारा शपथ ग्रहण की गई। जिसमें कोषाध्यक्ष आशीष पोखरना, उपाध्यक्ष मनोज वागरेचा, अभिषेक कोलन, सहसचिव अभय बोहरा, जितेन्द्र पोखरना ने शपथ ग्रहण की। ग्रुप के संरक्षक राजेन्द्र कांठेड़, वर्धमान जैन, सुरेन्द्र कोलन, विजय तांतेड, कमल जैन, संजय वागरेचा, दिलीप कांठेड, रवि कांठेड, कमलेश नागदा, ऋषभ नागदा नियुक्त किये गये। इसके साथ ही ग्रुप सदस्यो के विभिन्न मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित किये गये एवं कोरोना काल में मानव सेवा प्रदान करने वाले कोरोना योद्धाओं थाना प्रभारी श्री शर्मा, एसडीएम श्री गोस्वामी, श्री पुरूषोत्तम कुमार, डॉ. सुनील चौधरी, शरद जैन, मनीष चपलोत, अनिल छाजेड का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कमल जैन एवं दिलीप सिसोदिया के द्वारा किया गया। इस मौके पर श्री श्वेतांबर मूर्तिपूजक श्रीसंघ अध्यक्ष हेमन्त कांकरिया, दिगंबर संघ अध्यक्ष सुनील जैन एवं स्थानकवासी श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाश लुणावत, हर्षित नागदा, मनोज ओरा, मुकेश बोहरा, ललित सोलंकी, रसमन जैन, श्रेणिक बम, राजेश सकलेचा, अमित बम, मनीष चपलोत, यश गेलडा, पंकज पोरवाल, रमेशचन्द्र पाल, नितिन बुडावनवाला, आदि उपस्थित थे। आभार मनोज वागरेचा ने माना।
Post a Comment