MP NEWS24-नागदा के गौरव शहीद बादलसिंह चंदेल की प्रथम पूण्यतिथि 24 मार्च गुरूवार को शाम 7 बजे एक कार्यक्रम ‘एक शाम शहीद के नाम‘ का आयोजन किल्कीपुरा स्थित अंबेमाता मंदिर नागदा पर होगा। सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती हेमलता तोमर ने बताया कि शहीद बादलसिंह चंदेल जो कि नागदा के गौरव है एवं आज से एक वर्ष पूर्व 24 मार्च 2021 को 27000 फीट की उंचाई सियाचिन ग्लेशियर पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए थे। शहीद चंदेल की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए गीतो भरी महफिल के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजली दी जावेगी। आयोजन में शहीद चंदेल की पत्नी दीपीका चंदेल तथा पुत्र विवान चंदेल एवं उनके माता-पिता श्रीमती उमादेवी-राजेन्द्रसिंह चंदेल अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में रीवा मध्यप्रदेश से पधारे असीम शुक्ला अपनी कविताओं की प्रस्तुति देंगे साथ ही गीतो की प्रस्तुति स्वर सरगम ग्रुप के अजय गरवाल, सखी म्यूजिकल ग्रुप के महेश खत्री एवं नटराज म्यूजिकल ग्रुप उज्जैन की साधनासिंह ठाकुर अपनी प्रस्तुति देगी।श्रीमती तोमर ने नगर की शहरवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पधाकर आयोजन को सफल बनावे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समाजसेवी गुलजारीलाल त्रिवेदी, लल्ला चौहान, रमेश प्रजापत, नरेन्द्रसिंह तंवर, सुमित तंवर, विजयसिंह राठौर, राजकुमार श्रीवास्तव, राजेन्द्र इन्द्र, गज्जु राणा, विशाल गुर्जर, डॉ. प्रमोद बाथम, अनुराग प्रजापत, विपिन प्रजापत, श्रीमती निर्मला रावल, पुष्पा रघुवंशी, गुड्डी गुर्जर, मंजूकुंवर डोडिया, पल्लवी प्रजापत, निशा चौहान सहित कई लोगो ने अपील की है।
Post a Comment