MP NEWS24- सिविल अस्पताल नागदा की पुरानी बिल्डिंग को जमींदोज किए जाने की गति का निरीक्षण बुधवार दोपहर को पीआईयू के अफसरों ने किया। निरीक्षण के दौरान नए भवन के निर्माण को लेकर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर,, एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, प्रभारी बीएमओ डॉ. कमल सोलंकी, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, पीआईयू के जतिन कुमावत ने चर्चा की।एसडीएम गोस्वामी ने बताया कि रोगी कल्याण समिति द्वारा अस्पताल परिसर के बाहर कुछ दुकानें स्थानीय व्यापारियों को किराए पर दी गई हैं। पुराने भवन को डिस्टमेंटल किए जाने में अधिक समय लग जाने से व्यापारियों में चिंता व्याप्त है। कहीं ना कहीं व्यापारियों के मन में असमंजस है कि रोगी कल्याण समिति द्वारा उन्हें दोबारा दुकानें वितरित की जाएगी या नहीं। उक्त संबंध में बुधवार को दौरा किया गया है। निरीक्षण में नए लेआउट को देखा गया। मुख्य द्वार को जवाहर मार्ग पर बनाने की बजाए, रेलवे स्टेशन मार्ग की ओर देने पर चर्चा की गई।
अन्त्य परीक्षण रूम पर मंथन
शासकीय अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर 60 बेड का नया सर्व सुविधा युक्त अस्पताल का निर्माण किया जाना है। इसके लिए 7 लाख 50 हजार का बजट स्वीकृत है, लेकिन हाल ही में यह पता चला है कि बहुमंजिला भवन को बनाने के लिए 11 करोड़ की लागत आ रही है। पीआईयू के जतिन कुमावत ने बताया कि, अफसरों ने चर्चा कर पुराने पीएम रूम को नए ड्राईंग में शामिल करने की बात कही है साथ ही उचित पार्किंग को लेकर भी चर्चा की गई।
Post a Comment