नागदा जं.--धधकते अंगारों पर नंगे पैर गुजरे श्रृद्धालु, भगवान का अभिषेक कर मांगी मन्नत

MP NEWS24-होली पर्व से लेकर रंगपंचमी पर्व तक विभिन्न मंदिरों में चूल का आयोजन किया जाता है। रंगपंचमी के एक दिन पहले और रंगपंचमी पर ग्रामीण सहित शहर में चूल का आयोजन हुआ। आस्था के साथ श्रद्धालु धधकते अंगारों के बीच नंगे पैर गुजरे और भगवान का अभिषेक कर अपनी मन्नत मांगी। कई श्रद्धालु मन्नत पुरी होने पर भगवान का अभिषेक करने पहुॅंचे थे। मंगलवार शाम 6 बजे दशहरा मैदान स्थित हनुमान मंदिर पर चूल का आयोजन हुआ, यहॉं श्रृद्धालुओं ने आस्था के साथ अंगारों पर चलकर हनुमानजी और भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया। इस दौरान तुलसीराम शर्मा, धर्मेश राठौर, भय्यू यादव, अजय टेलर, रवि रघुवंशी, मनीष यादव, सुमित यादव, अजय यादव, विरेन्द्र राठौर, दिलीप यादव, मुकेश यादव, बबलू शर्मा आदि मौजुद थे।

बुरानाबाद एवं भीकमपुर स्थित शिव मंदिर पर भी हुए आयोजन
गांव बुरानाबाद में रंगपंचमी के एक दिन पहले सोमवार को शिव मंदिर पर चूल का आयोजन हुआ। भक्तजन अंगारों से होकर निकले और भगवान भोले का अभिषेक किया। चूल के आयोजन में प्रसादी के रूप् में चिरोंजी दाने और भांग का वितरण किया गया। गांव भीकमपुर स्थित वृद्ध महाकालेश्वर मंदिर पर भी सोमवार को चूल का आयोजन मंदिर समिति द्वारा किया गया। यहॉ आसपास के गांव से भी श्रृद्धालु पहुॅंचे थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget