MP NEWS24- कोरोना महामारी के दौर में जबकि केन्द्र से लेकर राज्य सरकार का सबसे अधिक फोकस स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त एवं दुरूस्त करने का हैै। वहीं स्थानिय प्रशासनिक अधिकारियों की लचर कार्यप्रणाली के चलते शासकीय सिविल हॉस्पिटल के नवीन भवन निर्माण हेतु बिल्डिंग को तोडकर नवीन निर्माण किया जाना है। लेकिन इसे विडम्बना ही कहा जाऐगा कि महिनों गुजर जाने के बाद भी अभी तक बिल्डिंग ही पुरी नहीं टूट पाई है, ऐसे में निर्माण प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है। वहीं दुसरी और दुकान संचालकों के सामने भी निर्माण प्रारंभ नहीं होने से काफी परेशानियॉं खडी हो गई है। ऐसे में प्रशासन को जल्द से जल्द इस दिशा में कदम उठाना चाहिए।दुकानदार हो रहे परेशान
सरकारी अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को जमींदोज करने से पहले अस्पताल परिसर में दुकाने संचालित करने वाले दुकानदारों को भरोसा दिलाया गया था कि अस्पताल की नई बिल्डिंग बनती रहेगी, सबसे पहले आपकी दुकानें बनाकर दी जाऐगी, ताकि आपका रोजगार प्रभावित न हो। मगर सरकारी वादे की स्थिति यह है कि दिसंबर माह से अस्पताल भवन को तोडने का कार्य किया जा रहा है लेकिन मलबा उठाने में ही तीन माह का समय गुजरने को आ गया है। यानि की दुकान तीन माह से बेरोजगार है। कुछ लोगों ने महंगे किराऐ पर इधर-उधर दुकाने ली हैं। मगर उनकी स्थिति यह है कि दुकान का स्थापना खर्च भी नहीं निकल पा रहा है। ऐसे में दुकानदारों द्वारा एसडीएम को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द निर्माण प्रारंभ कर दुकाने प्रदान किए जाने की मांग की है।
महंगाई के दौर में निर्माण की लागत भी बढ गई
बता दें कि सरकारी अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को तोड कर 60 बेड का नया सर्वसुविधा युक्त अस्पताल का निर्माण किया जाना है। इसके लिए 7 करोड 50 लाख रूपए का बजट स्वीकृत है। मगर हाल ही में पता चला है कि बहुमंजिला भवन को बनाने के लिए 11 करोड की लागत आ रही है। ऐसे में बहुत सारी कागजी कार्रवाई के बाद ही निर्माण प्रारंभ हो पाऐगा।
बॉक्स
अधिकारी आखिर कर क्या रहे है ?
महामारी के दौर में अस्पताल जैसी मूलभूत सुविधा को जल्द से जल्द प्रारंभ करवाने के प्रयास अधिकारियों को करना चाहिए, लेकिन आलम यह है कि चार माह बीत गए अस्पताल की बिल्डिंग नहीं टूटी और ना ही मलबा हटा। ऐसे में ठेकेदार को ब्लेक लिस्टेड कर राशि राजसात करते हुए तत्काल नवीन ठेकेदार को बुलाकर संपूर्ण मलबा हटवाना चाहिए। जिससे की निर्माण कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ हो सके।
Post a Comment