MP NEWS24-प्रकाश नगर में विवादित स्थान पर नियम विरूद्ध संचालित शराब दुकान का मामला एक बार फिर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचा हैं। सोमवार को पूर्व पार्षद पति कमल शर्मा ने एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को आवेदन प्रस्तुत कर ठेके के तहत 1 अप्रैल से संचालित नई शराब दुकान को अन्यंत्र स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की है। उन्होंने एसडीएम को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए चेतावनी भी दी है कि इस बार दुकान यहॉं से नहीं हटी तो उग्र आंदोलन होगा। एसडीएम ने इस संबंध में आबकारी अधिकारियों से चर्चा की है।समीप ही स्थित है धार्मिक स्थल, स्कूल भी होता है संचालित
पूर्व पार्षद ने बताया कि यह जमीन पहले से विवादित है। इसके वास्तविक मालिक का पता नहीं है। साथ ही दुकान का कुछ हिस्सा अतिक्रमण में भी है। इसके अलावा क्षेत्र में धार्मिक स्थल भी स्थित है तथा रिहायशी क्षेत्र भी है। संभवतः अप्रैल से नवीन स्कूल सत्र भी प्रारंभ होने वाला है। ऐसे में शराब दुकान की वजह से दोनों स्कूलों के लगभग हजारों छात्र-छात्राऐं प्रभावित होंगे। चूंकि नई शराब नीति के तहत एक ही दुकान से देशी व विदेशी शराब की बिक्री का प्रावधान सरकार ने किया है। ऐसे में इस दुकान से देशी व अंग्रेजी शराब बिकने से और ज्यादा परेशानी होगी। इसलिए 1 अप्रैलसे नए ठेके के तहत संचालित दुकान को अन्यंत्र स्थान पर स्थानांतरित किए जाने की मांग की गई है। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
Post a Comment