MP NEWS24-मंगलवार को पंचमी के अवसर पर प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी बाबा भोलेनाथ के मंदिर पर चूल का आयोजन किया गया। ग्रामीणजन बड़े ही उत्साह से धधकते अंगारे पर चलकर अपनी मन्नतें पूरी करते हैं। चूल का आयोजन बुरानाबाद के सभी ग्रामीणजन मिलकर करते हैं। गांव बुरानाबाद में दो बड़े आयोजन में यह चूल का आयोजन भी बड़े पैमाने किया जाता है। इस आयोजन में आसपास के ग्रामीण जन भी उपस्थित रहते हैं। चुल का आयोजन लोग अपनी मान-मन्नत पूरी होने पर दहकते अंगारे पर चलकर मन्नत पूरी करते हैं, बाबा की कृपा से सभी श्रद्धालु का सोचा काम पूरा होता है। आयोजन कई वर्षों से होता आ रहा है इस चूल के आयोजन में प्रसादी के रूप में चिरंजी दाने वह भगवान भोलेनाथ की प्रसाद भांग का वितरण किया जाता है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंडित विजय पुरुषोत्तम शर्मा, राजाराम जाट सोहनलाल पूर्व सरपंच, रमेश बॉस, दशरथ जाट, घनश्याम जाट, बालमुकुंद जाट, अरुण जाट, सतीश जाट, कृष्ण दास बैरागी, सहित बडी संख्या में व्यवस्थापक व ग्रामीणजन, श्रद्धालु उपस्थित थे।
Post a Comment